विज्ञापन

राजस्थान में रूफटॉप सोलर यूजर्स के लिए अच्छी खबर, ग्रिड को बिजली बेचने पर अब मिलेंगे ज्यादा पैसे

राजस्थान में 1 लाख 35 हजार से अधिक बिजली उपभोक्ताओं ने अपने घर और आवासीय परिसर की छत पर रूफ टॉप सोलर संयंत्र स्थापित कर रखे हैं. अब फीड इन टैरिफ में बढ़ोतरी से रूफटॉप सोलर लगाने का क्रेज और बढ़ेगा.

राजस्थान में रूफटॉप सोलर यूजर्स के लिए अच्छी खबर, ग्रिड को बिजली बेचने पर अब मिलेंगे ज्यादा पैसे
राजस्थान में रूफटॉप सोलर यूजर्स के लिए अच्छी खबर

Rajasthan News: राजस्थान में रूफ टॉप सोलर के माध्यम से सौर ऊर्जा पैदा कर ग्रिड को बिजली उपलब्ध कराने वाले घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं के लिए खुश खबरी है. अब जो एक्स्ट्रा बिजली आप ग्रिड को बेचते हो, उसके बदले डिस्कॉम्स से पहले 2.71 रुपये प्रति यूनिट मिलते थे, वो अब बढ़कर 3.26 रुपये प्रति यूनिट हो गया. यानी हर यूनिट पर 55 पैसे का फायदा. राजस्थान विद्युत नियामक आयोग (RERC) के फैसले पर डिस्कॉम्स ने तुरंत ऑर्डर जारी कर दिया.

रूफटॉप सोलर लगाने का बढ़ेगा क्रेज

फीड इन टैरिफ में बढ़ोतरी के यह आदेश चालू बिलिंग महीने से ही लागू हो जाएगी.  प्रदेश में 1 लाख 35 हजार से अधिक विद्युत उपभोक्ताओं ने नेट मीटरिंग के माध्यम से अपने घर और आवासीय परिसर की छत पर रूफ टॉप सोलर संयंत्र स्थापित कर रखे हैं. अब 55 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी से प्रदेश में रूफ टॉप सोलर की स्थापना को प्रोत्साहन मिलेगा. इससे रूफटॉप सोलर लगाने का क्रेज और बढ़ेगा.

96 हजार 685 घरों पर रूफटॉप सोलर

सस्ती और क्लीन एनर्जी को अपनाने वाले फैमिलीज को अच्छा इंसेंटिव मिलेगा. RERC की ये पॉलिसी रिन्यूएबल एनर्जी को बूस्ट देगीय साथ ही और अधिक से अधिक उपभोक्ता सस्ती व सर्वसुलभ सौर ऊर्जा अपनाने के लिए प्रेरित होंगे.बता दें, PM सूर्यघर योजना के तहत राजस्थान में 96 हजार 685 घरों ने रूफटॉप सोलर इंस्टॉल किया है.

इसमें 3 किलोवाट तक का सिस्टम लगवाने पर केंद्र सरकार से मैक्सिमम 78 हजार रुपये की मदद मिलती है. यानी कम खर्चे में सोलर लगाओ, बिल घटाओ और एक्स्ट्रा बिजली बेचकर कमाओ. 

यह भी पढे़ं-

राजस्थान कैबिनेट का बड़ा फैसला, सौर ऊर्जा से 1 करोड़ परिवारों को मिलेगी 150 यूनिट फ्री बिजली 

राजस्थान में रूफ टॉप सोलर कनेक्शन की प्रक्रिया और हुई आसान, नहीं जमा कराना होगा अलग-अलग शुल्क

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close