
बीकानेर जिले में बुधवार को एक आठ वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. वारदात सोमवार रात हुआ जब नाबालिग लड़की दूध लेने के लिए गई थी और वह अन्य बच्चों को देखकर दुष्कर्म आरोपी साथ खेलने लगी.
रिपोर्ट के मुताबिक कथित दुष्कर्म आरोपी युवक पड़ोसी है, जो पीड़िता को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया और दुष्कर्म के बाद मौके से फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती बताई. पीड़िता को बीकानेर के एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां मेडिकल बोर्ड द्वारा चिकित्सीय प्रशिक्षण किया गया.
नापासर के थानाधिकारी संदीप कुमार ने बताया, ‘‘अपराध को अंजाम देने के बाद आरोपी भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने ट्रेन में सफर करते समय दुष्कर्म आरोपी को हिरासत में लिया.फिलहाल, पुलिस कानूनी कार्रवाई के लिए आरोपी को बीकानेर ले गई है.
ये भी पढ़ें-फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 22 वर्षीय युवती से दुष्कर्म, पुलिस ने शुरू की जांच