
Didwana Crime News: डीडवाना जिले के लाडनूं थाना क्षेत्र से चार दिन पहले लापता हुई 13 वर्षीय बालिका का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है. दूसरी ओर पुलिस का दावा है कि वह बालिका को ढूंढने के लिए लगातार कोशिश किए जा रहे हैं.
इसी बीच आज बालिका के परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल से नागौर स्थित आवास पर मुलाकात की और बेनीवाल से लापता बालिका का जल्द से जल्द पता लगाने की गुहार लगाई.
बेनीवाल ने डीजीपी से किया बात
बेनीवाल ने तत्काल राजस्थान सरकार के गृह सचिव आनंद कुमार और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) यू.आर. साहू से फोन पर बात कर मामले में विशेष टीम का गठन करके लापता बालिका को जल्द से जल्द ढूंढने के लिए सकारात्मक प्रयास करने की बात कहीं. बेनीवाल ने कहा ऐसे मामलों में पुलिस को संवेंदनशील होकर कार्य करने की जरूरत है.
चार दिन से लापता है नाबालिग बालिका
गौरतलब है कि लाडनूं थाना क्षेत्र की 13 वर्षीय बालिका घर से लापता हो गई थी. जिसे लेकर परिजनों ने लाडनूं थाने में बालिका के लापता होने की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी. चार दिनों बाद भी बालिका का पता नहीं चलने पर परिवारजनों ने पुलिस पर अनदेखी का आरोप लगाते पुलिस उप अधीक्षक राजेन्द्र बुरड़क से मिलकर त्वरित कार्रवाई की मांग की थी.
नाबालिग के परिजनों का कहना है कि पुलिस की देरी से बच्ची की जान को खतरा हो सकता है। डीवाईएसपी राजेन्द्र बुरड़क ने बालिका के परिजनों की बात सुनकर उन्हें त्वरित कार्रवाई करने और बच्ची का शीघ्र पता लगाने का आश्वासन दिया.
लघुशंका के लिए घर से निकली थी
लापता बालिका के चाचा ने बताया कि 27 दिसंबर को प्रातः 5 बजे उनकी भतीजी अपने घर के बाहर लघुशंका के लिए निकली थी, उसके पास उसका मोबाइल था. काफी देर तक उसके वापस नहीं लौटने पर उसकी तलाश की तो वह कहीं नहीं मिली. इसके बाद उसके मोबाइल पर कॉल किया तो एक लड़के ने फोन उठाया और बाद में फोन स्विच ऑफ कर दिया.
इस संबंध में थानाधिकारी मुकेश वर्मा ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट देते ही तत्परता के साथ मामला दर्ज कर लिया गया. मामले की जांच हेड कांस्टेबल गोपालराम कर रहे हैं. बालिका के मोबाइल की सीडीआर मंगवाई गई है. कॉल डिटेल रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद पुलिस को जांच में दिशा मिलेगी.
यह भी पढ़ें- धौलपुर में जमीन विवाद में दो पक्षों में दनादन चली गोलियां, कॉलोनी में दहशत, आरोपी फरार