
राजस्थान के जयपुर के मुहाना क्षेत्र में 10 लाख रुपये की फर्जी लूट के मामले को उजागर कर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. सहायक पुलिस आयुक्त (दक्षिण) अभिषेक शिवहरे ने बताया कि दूध डेयरी के ठेकेदार मुकेश शर्मा ने अपने कर्मचारी कालूराम कुमावत के साथ मिलकर लूट का झूठा मामला दर्ज कराया था. दोनों ने शिकायत में कहा था कि केसाला गांव के पास एक बदमाश उनकी आंखों के सामने मिर्च पाउडर फेंककर 10 लाख रुपये का बैग लूट कर फरार हो गए.
शिवहरे ने बताया कि कुमावत पूछताछ के दौरान बार-बार बयान बदल रहा था जिससे संदेह हुआ और उससे कड़ाई से पूछताछ की गई. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ से पता चला कि कुमावत और उसके मामा के लडके कालू ने मिलकर लूट की राशि को आधा-आधा बांटने के लिये यह साजिश रची थी.
शिवहरे ने बताया कि ‘डेयरी कलेक्शन' करने वाले कुमावत और कालू को गिरफ्तार कर लिया गया है. सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि शनिवार और रविवार की छुट्टी की वजह से सोमवार को तीन दिन का डेयरी कलेक्शन ज्यादा होने पर दोनों आरोपियों ने लूट की झूठी वारदात की साजिश रची.
ये भी पढ़ें :
* जयपुर : ट्रेन में हुई फायरिंग में सवाई माधोपुर के आरपीएफ के ASI की मौत, गांव में छाया मातम
* गहलोत सरकार पर हमलावर BJP, भ्रष्टाचार के खिलाफ 1 अगस्त को जयपुर में सचिवालय घेराव
* कांग्रेस ने कई राज्यों में नियुक्त किए चुनाव पर्यवेक्षक, मधुसूदन मिस्त्री को राजस्थान की जिम्मेदारी