चित्तौड़गढ़ जिले के मंगलवाड़ पुलिस हाईवे के पास चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान कार को पुलिस ने रोका. सीट बेल्ट नहीं लगाने पर चालान काटने लगी तो कार में बैठी महिला ने हंगामा कर दिया. पुलिस और कार ड्राइवर में जोरदार बहस हो गई. महिला का आरोप है कि पुलिस ने उसके साथ अभद्रता की. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा. एसपी ने आरोपी पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया.
बाल-बाल बची महिला
कार चालक पाली जिले के रहने वाला है. बहस के बाद पुलिस ने कार चालक को गाड़ी में बैठाकर थाने ले जा रही थी, इसी दौरान महिला ने पुलिस की गाड़ी का गेट पकड़ ली. पुलिस ने उसे फाटक से हटाया, तो महिला पुलिस की गाड़ी के साथ दौड़ी और वाहन के पहिए के पास गिर गई. गनीमत रही कि महिला पुलिस वाहन के नीचे नहीं आई, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था.

पुलिस ने महिला को झटका तो सड़क पर गिरकर घायल हो गई.
ड्राइवर और पुलिस में बहस
महिला पुलिस वाहन के नीचे आते-आते बच गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक ने मंगलवाड़ पुलिस थाने में तैनात एक एएसआई को लाईन हाजिर कर दिया है. मंगलवाड़ थानाधिकारी भगवान लाल ने बताया कि पुलिस एमवी एक्ट में चालान बनाने के दौरान एक कार को रुकवाया. पुलिसकर्मी ने कार चालक को सीट बेल्ट नहीं लगाने पर चालान की बात कही. इस पर कार चालक ने पुलिस के साथ बहसबाजी और गाली-गलौज कर दी. पुलिस ने कार चालक को पुलिस वाहन में बैठाया तो कार चालक की पत्नी उसे बैठाने नहीं दे रही थी.
कार ड्राइवर को छोड़ा
घटना के बाद मंगलवाड़ पुलिस थाना के एएसआई प्रेमचंद को लाईन हाजिर कर दिया. कार चालक को भी छोड़ दिया गया. घटना के बाद बड़ीसादड़ी से कांग्रेस प्रत्याशी रहे बद्री जाट जगपुरा ने कहा कि मंगलवाड़ पुलिस द्वारा चालान बनाने के नाम पर महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की करना गलत है. रास्ते चलते निर्दोष लोगों को चालान के नाम पर परेशान किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: अलवर में ACB की कार्रवाई, आयकर विभाग के कर्मचारी को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा