
Police raid in Jodhpur: जोधपुर कमिश्नरेट के बोरानाडा थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात पुलिस की टीम ने फार्म हाउस पर रेड हुई. छापेमारी में जिला क्रिकेट कोषाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भाटी समेत 50 जुआरिओं को गिरफ्तार किया. पुलिस को शनिवार देर रात को सूचना मिली कि गंगाना रोड स्थित इस फार्म हाउस में जुआ और शराब की पार्टी चल रही है. इसके बाद एसीपी बोरानाडा आनंद सिंह राजपुरोहित और विवेक विहार थाना अधिकारी दिलीप खदाव ने जाब्ते के साथ पहुंचकर पूरे फार्म हाउस को घेरा. इसके बाद वहां जुआ खेलते लोगों को धर-दबोचा. इस प्रकरण में राजस्थान धूम्रपान निषेध अधिनियम, एक्साइज एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
5 लाख के कॉइन भी बरामद
विवेक विहार थाना अधिकारी दिलीप खदाव ने बताया कि पुलिस को इसकी सूचना मिली थी. जब वहां पुलिस की टीम ने दबिश दी तो मौके से 56 हजार 900 नकद, 5 लाख के कॉइन, 23 लग्जरी गाड़ियां, 63 मोबाइल और 2 स्मार्ट वॉच भी बरामद हुई. वहां 9 हुक्के और 20 पैकेट फ्लेवर के अलावा 20 बीयर की बोतलें और 91 ग्राम अफीम भी बरामद की गई है.
भाटी की गिरफ्तारी के बाद उठने लगे कई सवाल
जोधपुर क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भाटी बीसीसीआई और आरसीए में ऑफिशियल स्कोरर भी है. पुलिस की पूछताछ में भूपेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि वह राजस्थान रॉयल्स से भी जुड़े रहे हैं. पिछले साल राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय पिच क्यूरेटर की सेमिनार में जोधपुर जिले का प्रतिनिधित्व किया. भाटी की गिरफ्तारी के बाद उनके कार्यकाल में हुए चयन ट्रायल और स्कोरिंग को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं.
यह भी पढ़ेंः "पुलिसकर्मियों ने बाहर बुलाकर सिर पर किया वार, फिर दोनों पैरों में मारी गोली", बीजेपी नेता नरदेव यादव ने बताई आपबीती