
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार सुबह रफ्तार का कहर देखने को मिला. एक्सप्रेस-वे पर पिनान के पास चैनल नम्बर 120-500 पर एक तेज रफ्तार गाड़ी ने पुलिस वैन में पीछे से टक्कर मारी. टक्कर मारने वाली गाड़ी में आग लग गई. गाड़ी से कूदकर किसी तरह से जान बचाई. गाड़ी जलकर खाक हो गई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. हादसे 7 पुलिसकर्मी सहित 14 लोग घायल हो गए. 4 बच्चे भी शामिल हैं. पुलिसकर्मी एक मुल्जिम को लेने के लिए डीग जिले से दौसा जा रहे थे. घायलों में 3 की हालत गंभीर बनी हुई है.
पुलिस की गाड़ी को मारी टक्कर
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर पिनान के पास पीछे से आई तेज रफ्तार एक कार ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी. पुलिस की गाड़ी में 7 पुलिसकर्मी सवार थे. जबकि, दूसरी गाड़ी में चार बच्चे सहित 7 लोग थे. इस हादसे में दोनों गाड़ियों में सवार सभी 14 लोग घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. क्योंकि टक्कर मारने वाली गाड़ी में तुरंत आग लग गई.

कार जलकर राख हो गई थी.
गाड़ी से कूदकर बचाई जान
गाड़ी में सवार लोगों ने किसी तरह से कूद कर अपनी जान बचाई. स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. पुलिस एक्सप्रेस-वे की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची. पिकअप पर अन्य गाड़ियों की मदद से घायलों को तुरंत पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. साथ ही गाड़ी में लगी आग को बुझाने के प्रयास शुरू किए गए.
एक कांस्टेबल की हालत गंभीर
एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. पुलिस की गाड़ी में सवार सात लोगों में विकास कांस्टेबल की हालत गंभीर है. उसके सिर में चोट आई है. उसे इलाज के लिए जयपुर रैफर किया गया है. विकास के अलावा गाड़ी में रिंकू, शिव सिंह, सरदार सिंह, दुलीचंद, लोकेश, लक्ष्मण कांस्टेबल घायल है. सभी का अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में इलाज जारी है. जबकि दूसरी गाड़ी में भी साथ लोग सवार थे.
पुलिस ने गाड़ियों का कराया साइड
इसमें चार बच्चे, दो महिलाएं व एक ड्राइवर था. उनके भी गंभीर चोटे आई हैं. एक की हालत गंभीर बनी हुई है. उनको भी इलाज के लिए अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. गंभीर घायलों को इलाज के लिए जयपुर रैफर किया गया है. घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया. एक्सप्रेसवे पर गाड़ियों की रफ्तार धीमी हुई. मौके पर पुलिस ने गाड़ियों को साइड से निकाला. हादसे के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए.
यह भी पढ़ें: जयपुर हाथी करेंगे रैंप वॉक, 62 किलो चांदी के पहनाए जाएंगे गहने; होगा शृंगार