विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2024

Rajasthan Politics: सीएम के दौरे से हाडोती में तेज हुई सियासी हलचल, आज कोटा में होनी है बीजेपी की बड़ी बैठक

भाजपा ने राजस्थान में लोकसभा की 25 संसदीय सीटों के लिए भाजपा ने 8 क्लस्टर बनाए हैं, जिसमें भाजपा माइक्रो लेवल पर चुनावी रणनीति तय कर रही है.

Rajasthan Politics: सीएम के दौरे से हाडोती में तेज हुई सियासी हलचल, आज कोटा में होनी है बीजेपी की बड़ी बैठक
फाइल फोटो.

Rajasthan News: लोकसभ चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी (CP Joshi) आज कोटा (Kota) आ रहे हैं. आज ही भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक प्रह्लाद गुंजल (Prahlad Gunjal) बीजेपी का दामन छोड़ कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. इस बीच हाडोती में सियासी हलचल तेज हो गई है. सीएम और प्रदेशाध्यक्ष कोटा में भाजपा कलस्टर व कोर कमेटी की बैठक लेंगे. 

बैठक में भीलवाड़ा, झालावाड़ व कोटा लोकसभा क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारी शामिल होंगे. शहर अध्यक्ष राकेश जैन ने बताया कि सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा पहली बार कोटा दौरे पर आएंगे. समय में बदलाव के बाद अब करीब 1 बजे करीब कोटा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से सीधे जवाहर नगर स्थित कार्यक्रम स्थल आएंगे. लोकसभा चुनाव को लेकर दो बैठकों को संबोधित करेंगें. पहली बैठक कलस्टर कार्यकर्ता की होगी, जिसमें कोटा, भीलवाडा, झालावाड जिले से पदाधिकारी रहेंगें. 

1 बजे पहुंचेंगे भरतपुर

दूसरी लोकसभा कोटा बूंदी कोर कमेटी की बैठक होगी. इसमें भी कोटा, भीलवाडा, झालावाड़ से सूचीबद्ध पदाधिकारी शामिल होंगे. बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष व कलस्टर प्रभारी नारायण पंचारिया, कार्यक्रम समन्वयक व कोटा लोकसभा संयोजक सुनीता व्यास, झालावाड़ लोकसभा संयोजक छगन माहुर मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम के बाद दोपहर 1 बजे करीब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भरतपुर के लिए रवाना होंगे.

8 क्लस्टर बनाए गए 

भाजपा ने राजस्थान में लोकसभा की 25 संसदीय सीटों के लिए भाजपा ने 8 क्लस्टर बनाए हैं, जिसमें भाजपा माइक्रो लेवल पर चुनावी रणनीति तय कर रही है. कोटा में आयोजित हो रही बैठक में भी क्लस्टर कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार कर चुनाव मैदान में पहुंचकर घर-घर केंद्र सरकार की योजनाओं को पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंप जाएगी.

ये भी पढ़ें:- बीजेपी के मिशन-25 में अहम भूमिका निभाएंगे ये 3 बड़े नेता, कल CM ने की थी मुलाकात

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close