विज्ञापन

आगामी चुनाव को लेकर झालावाड़ की सियासत गरम, वसुंधरा और दुष्यंत ने संभाली कमान; शुरू हुई पदयात्रा

झालावाड़ में वसुंधरा राजे ने सांसद दुष्यंत सिंह की तीन दिवसीय जनसंवाद पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. तीन चरणों में होने वाली यह पदयात्रा 15 से 17 जनवरी तक चलेगी.

आगामी चुनाव को लेकर झालावाड़ की सियासत गरम, वसुंधरा और दुष्यंत ने संभाली कमान; शुरू हुई पदयात्रा
वसुंधरा राजे

Rajasthan Politics: झालावाड़ जिले में आगामी चुनावों को लेकर सियासत एक बार फिर गरमा गई है. बीजेपी ने मैदान संभालते हुए सांसद दुष्यंत सिंह को उनके लोकसभा क्षेत्र बारा-झालावाड़ में सक्रिय कर दिया है. इसकी औपचारिक शुरुआत गुरुवार (15 जनवरी) को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने की. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सांसद दुष्यंत सिंह की तीन दिवसीय जनसंवाद पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. तीन चरणों में होने वाली यह पदयात्रा 15 से 17 जनवरी तक चलेगी.

वसुंधरा राजे ने बताया पदयात्रा का उद्देश्य

पदयात्रा की शुरुआत से पहले उन्हैल स्थित नागेश्वर मंदिर में वसुंधरा राजे और सांसद दुष्यंत सिंह ने देव दर्शन किए और यात्रा का शुभारंभ किया. इस मौके पर वसुंधरा राजे ने कहा कि यह यात्रा पहली नहीं है, पहले भी यात्राएं निकाली गई हैं, इसका उद्देश्य आम जनता तक पहुंचना, युवाओं और कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ाना और विकास कार्यों को और गति देना है. जहां कहीं भी कमी होगी, उसे दुरुस्त किया जाएगा. 

वसुंधरा राजे ने कहा कि इस पदयात्रा के माध्यम से आमजन की छोटी-बड़ी समस्याओं को समझा जाएगा और उनका समाधान भी किया जाएगा.

चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए 90 दिनों का रोडमैप

सांसद दुष्यंत सिंह ने कहा कि यह मेरा परिवार है. परिवार के बीच जाकर लोगों से रूबरू होने का अवसर मिलेगा. सभी ब्लॉकों में दो-दो दिन रुककर संवाद करेंगे. चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए 90 दिनों का रोडमैप तैयार किया गया है, जो जल्द सामने आएगा.” सांसद दुष्यंत सिंह ने कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनी जाएंगी और उनका समाधान किया जाएगा.

कुल मिलाकर, जनसंवाद पदयात्रा के जरिए बीजेपी ने बारा-झालावाड़ लोकसभा क्षेत्र में चुनावी माहौल बनाना शुरू कर दिया है.

यह भी पढ़ेंः Jaipur Literature Festival: जावेद अख्तर ने सेक्युलरिज्म से लेकर साहित्य और वेब सीरीज पर रखी राय, कहा- सब बदल गया है

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close