विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2025

जबरन स्मार्ट मीटर लगाना गलत, जनता के हक की लड़ाई लड़ेगें: खाचरियावास

खाचरियावास ने इसे जनता के अधिकारों का हनन बताते हुए कहा कि स्मार्ट मीटर से बिजली कनेक्शन काटने के लिए अधिकारियों को घर आने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. वे ऑफिस से ही कनेक्शन काट सकेंगे.

जबरन स्मार्ट मीटर लगाना गलत, जनता के हक की लड़ाई लड़ेगें: खाचरियावास
खाचरियावास ने स्मार्ट मीटर का विरोध किया

Rajasthan News: राजस्थान में स्मार्ट मीटर को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि बिना जरूरत के लोगों के घरों में जबरन स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं. खाचरियावास ने इसे जनता के साथ अन्याय बताया और सरकार की मंशा पर सवाल उठाए. खाचरियावास ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार ऐसा हो रहा है कि बिना खराबी के इलेक्ट्रॉनिक मीटर को हटाकर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं.

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार प्राइवेट कंपनियों के साथ मिलकर 10,000 करोड़ रुपये का टेंडर कर बड़ा घोटाला करने की योजना बना रही है. उनका कहना है कि नियमों के अनुसार, मीटर खराब होने पर ही नया मीटर लगाया जा सकता है. लेकिन बिना वजह पुराने मीटर हटाए जा रहे हैं.

"जनता के अधिकारों का हनन"

खाचरियावास ने चेतावनी दी कि स्मार्ट मीटर से लोगों की निजी जानकारी खतरे में पड़ सकती है. इन मीटरों में लगी चिप के जरिए सरकार को हर व्यक्ति का डेटा मिल जाएगा. इतना ही नहीं, स्मार्ट मीटर से बिजली कनेक्शन काटने के लिए अधिकारियों को घर आने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. वे ऑफिस से ही कनेक्शन काट सकेंगे. खाचरियावास ने इसे जनता के अधिकारों का हनन बताया.

हनुमान चालीसा के साथ सरकार को चेतावनी

खाचरियावास ने विरोध जताने के लिए जयपुर के पेट्रोल पंप बालाजी मंदिर पहुंचकर सैकड़ों लोगों के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया. उन्होंने बजरंग बली से सरकार को सदबुद्धि देने की प्रार्थना की. खाचरियावास ने कहा कि जनता पर किसी भी तरह का जुल्म बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- "भाजपा सरकार चुनाव तक नहीं करवा पा रही है..." गहलोत ने निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी पर बोला हमला

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close