Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी 11 अप्रैल को करौली-धौलपुर संसदीय क्षेत्र में महाविजय संकल्प सभा को संबोधित करेंगे. रविवार को पीएम मोदी की महाविजय रैली को लेकर करौली धौलपुर संसदीय क्षेत्र के लोकसभा प्रभारी विनय सहस्त्र बुद्धे ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और दिशा निर्देश दिए.
राजस्थान प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे ने मीडिया से बातचीत में बताया कि आगामी 11 अप्रैल को करौली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल सभा आयोजित की जाएगी. प्रधानमंत्री द्वारा करौली-धौलपुर संसदीय क्षेत्र में सबका साथ सबका विकास की मंशा को लेकर भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की जाएगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं का बखान करते हुए प्रभारी सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि चंबल पर पुल की पुरानी मांग रही थी, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा किया है. धौलपुर में मेडिकल कॉलेज एवं नर्सिंग कॉलेज बनाया गया है, धौलपुर से करौली के लिए रेलवे लाइन का काम भी तेज गति से चल रहा है.
उन्होंने जोड़ते हुए आगे कहा, करौली में शिक्षा ,चिकित्सा एवं तमाम योजनाओं का भी जनता ने लाभ लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किसान सम्मान निधि योजना का लाभ देश के किसान उठा रहे हैं. उन्होंने कहा, भाजपा का कार्यकर्ता घर-घर जाकर जनादेश के लिए आह्वान करेगा. उन्होंने दावा किया कि राजस्थान में भाजपा पिछले चुनाव परिणाम की वापसी करेगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आह्वान किया है कि सत प्रतिशत लोकसभा चुनाव में भाजपा हैट्रिक लगाएगी. वहीं, कांग्रेसी विधायक शोभारानी कुशवाहा के परिजनों को भाजपा में शामिल होने के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि लोग भाजपा में स्वेक्षा से शामिल हो रहे हैं.