
School Admission 2025: राजस्थान के प्राइवेट स्कूलों में RTE के तहत होने वाले बच्चों के एडमिशन के लिए आज (25 मार्च) से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई. आवेदन की अंतिम तिथि 7 अप्रैल है. इसके बाद 9 अप्रैल को ऑनलाइन लॉटरी निकाली जाएगी. इस बीच आवेदन के लिए सलाना आय के प्रावधान में बदलाव की मांग उठी है. ढाई लाख या इससे कम आय वाले परिवार के बच्चों को ही इसका लाभ मिलेगा.
आय लिमिट बढ़ाने की मांग की
इस बीच अभिभावकों ने आय लिमिट को बढ़ाने की मांग की है. अभिभावकों का कहना है कि इनकम लिमिट मार्च 2011 में लागू की गई थी, जो आज भी जारी है. जबकि, पिछले 14 सालों में लोगों की आय में बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में एक्सपर्ट ने दो सुझाव दिए हैं. सरकार या तो इस आय सीमा को बढ़ाकर 5 लाख रुपए सालाना कर दे. या फिर ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र के लिए तय 8 लाख रुपए सालाना तक कर दे.
एक विद्यार्थी 5 स्कूलों के लिए आवेदन कर सकता है
एक विद्यार्थी 5 स्कूलों के लिए आवेदन कर सकता है. केवल 2 कक्षाओं में ही प्रवेश हो सकेंगे. पीपी श्री प्लस और पहली कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन किया जा सकेगा. पीपी श्री प्लस के लिए आयु सीमा 3 से 4 साल और पहली कक्षा के लिए 6 से 7 साल है. आयु की गणना 31 जुलाई 2025 के आधार पर होगी.
33 जिलों के आधार पर होंगे RTE के तहत एडमिशन
पिछली सरकार ने 50 जिले कर दिए थे और वर्तमान सस्कार ने जिलों की संख्या घटाकर 41 कर दी. लेकिन अब भी आरटीई में प्रवेश 33 जिलों के आधार पर ही होंगे, जो विद्यार्थी पहले आरटीई में प्रवेश ले चुके हैं, वे फिर से आवेदन नहीं कर सकेंगे. विद्यार्थी अपने आवेदन क्रमांक पर समय समय पर अपडेट सूचना से सही जानकारी लेते रहें. स्कूल द्वारा इस संबंध में आवेदनकर्ता से संपर्क स्थापित कर उन्हें इस बाबत सूचना देना अनिवार्य नहीं है.
संयुक्त अभिभावक संघ के प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने मीडिया को बताया कि आय सीमा में अब प्रवेश के लिए तय बदलाव की जरूरत है. इसे 5 या 8 लाख रुपए सालाना करना चाहिए.
यह भी पढ़ें: तपने लगा बाड़मेर, 40 डिग्री पहुंचा पारा, IMD ने बताया कितने घंटे बाद मिलेगी राहत