विज्ञापन
Story ProgressBack

छात्राओं को लॉन्ग ड्राइव पर चलने के लिए कहता था प्रोफेसर, MBM इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर पर लगे आरोप सही, केस दर्ज

MBM Engineering College Molestation Case: जोधपुर के एमबीए कॉलेज के प्रोफसर पुलकित गुप्ता पर छात्राओं की ओर से लगाए गए आरोप जांच में सही मिले. इसके बाद मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अब मामले में आरोपी प्रोफेसर को गिरफ्तार कर सकती है.

Read Time: 4 min
छात्राओं को लॉन्ग ड्राइव पर चलने के लिए कहता था प्रोफेसर, MBM इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर पर लगे आरोप सही, केस दर्ज
जोधपुर का एमबीएम इंजीनियर कॉलेज और छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोपी प्रोफेसर पुलकित गुप्ता.

MBM Engineering College Molestation Case: जोधपुर शहर के मगनीराम बांगड़ मेमोरियल इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी (MBM Engineering College) के एक प्रोफेसर पर कॉलेज की छात्राओं ने कई गंभीर आरोप लगाए थे. गुप्त पत्र के जरिए लगाए गए आरोपों में छात्रों में लिखा था कि प्रोफेसर गंदे-गंदे कमेंट करता था. कई बार तो वह लड़कियों को गंदे इरादे से छूता भी था. रात में लॉन्ग ड्राइव-शराब पार्टी में चलने के लिए मैसेज भी करता था. उसकी बातों को नहीं मानने वालों को धमकाता भी था. कहता था- तुम मेरा कुछ भी नहीं बिगाड़ पाओगे.

छात्राओं से छेडख़ानी को बनी कमेटी ने  अपनी रिपोर्ट सौंपी थी. छात्राओं की ओर से प्रोफेसर पर छेडख़ानी और यौन शोषण के आरोप लगाए गए थे. इन आरोपों को कमेटी ने सही माना था. विवि छात्र-छात्राओं की तरफ से इस बारे में रातानाडा थाने में गत दिनों लिखित में परिवाद दिया गया था. इस पर अब प्रोफेसर के खिलाफ 354 क, 354घ, 506 व 509 मे केस दर्ज किया गया है. जांच एसआई भंवरसिंह की तरफ से की जा रही है.

कुलपति अजय कुमार शर्मा ने कमेटी की ओर से दी रिपोर्ट को लेकर कहा- सभी आरोप सत्य पाए गए हैं. छात्राओं की शिकायत में सत्यता है. आरोपी प्रोफेसर को पिछले शुक्रवार शाम को ही सस्पेंड कर दिया गया था.

8 प्रोफेसरों ने की थी मामले की जांच

बता दें कि 21 फरवरी को एक गुमनाम शिकायती लेटर मिलने के बाद मामले की जांच प्रोफेसर जयश्री वाजपेयी की अध्यक्षता में बनी लैंगिक उत्पीड़न कमेटी को सौंपी गई. इसमें 8 प्रोफेसर को शामिल किया गया. तीन दिन में आई अंतरिम रिपोर्ट में प्रोफेसर पर आरोप सही माने गए. छात्रों के बयान और जांच रिपोर्ट में सामने आया कि प्रोफेसर क्लास के अंदर और बाहर आते-जाते लड़कियों पर गंदी नजर रखता था. इस दौरान वह उनके कपड़ों पर भी कमेंट करता था. 

घर या होटल में शराब पार्टी के बोलता था प्रोफेसर

इतना ही नहीं स्टूडेंट ने बैड टच का आरोप लगाया. कमेटी की अंतरिम रिपोर्ट में सामने आया कि प्रोफेसर उन्हें गलत तरीके से टच करने के साथ ही हाथ पकड़ लेता था. कई बार बैड टच कर टॉर्चर करता था. सामने आया कि प्रोफेसर रात के समय घर या होटल पर शराब पार्टी करने के लिए बुलाता था. लड़कियों को यह भी कहता था कि मैंने तुम्हें पूरी छूट दे रखी है आप जो मर्जी कर लो. जो लड़कियां उनकी बात मानती थी उन्हें प्रोजेक्ट नहीं जमा करवाने की भी छूट दे देता था. बात नहीं मानने वाले लड़कियों को टॉर्चर करता था. प्रोफेसर लड़कियों पर इतना दबाव बना चुका था कि जैसा वह कहता था, लड़कियां वैसा करती थी.

कमेटी को एक लेटर भी मिला

जिसमें सामने आया कि प्रोफेसर क्लास की लड़कियों को लॉन्ग ड्राइव पर चलने के लिए दबाव बनाता था. कहता था- जो उसके साथ लॉन्ग ड्राइव पर चलेगी उसे प्रैक्टिकल में ज्यादा नंबर मिलेंगे. जांच में पता चला कि नंबर कम देने और फेल होने के डर से कई बार लड़कियां उसके साथ चली जाती थी. इसी का फायदा उठाकर कर वह उन्हें गलत टच भी करता था. इधर, ऐसी शिकायत सामने आने के बाद कुलपति ने और भी स्टूडेंट्स को खुलकर इस मामले में बोलने के लिए कहा है ताकि कड़ा एक्शन लिया जाए.

यह भी पढ़ें - 
इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी का प्रोफेसर लड़​कियों को रात में लॉन्ग ड्राइव और शराब पार्टी में चलने का करता था मैसेज, गुमनाम शिकायत पर हुई ये कार्रवाई

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close