विज्ञापन

जैसलमेर में स्पा सेंटर में चल रहा जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने एक युवक और एक महिला को हिरासत में लिया

Jaisalmer Spa Center: राजस्थान के जैसलमेर जिले में स्थित एक स्पा सेंटर में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था. इसकी शिकायत पर मंगलवार को पुलिस ने यहां छापा मारा.

जैसलमेर में स्पा सेंटर में चल रहा जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने एक युवक और एक महिला को हिरासत में लिया
जैसलमेर के स्पा सेंटर पर पुलिस की छापेमारी.

Jaisalmer Spa Center: जैसलमेर पुलिस ने मंगलवार शाम को कार्रवाई करते हुए एक स्पा सेंटर पर छापा मारा. इस दौरान पुलिस ने स्पा सेंटर से एक युवक और युवती को पकड़ा. एसटी/एससी सेल के सीओ अमर सिंह के नेतृत्व में शहर कोतवाल प्रेमदान और उनकी टीम ने सोनार फोर्ट के पास स्थित रिंग रोड पर संचालित एलएस डेजर्ट स्पा सेंटर में यह कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए.

L.S. डेजर्ट स्पा पर पुलिस का छापा

पुलिस ने युवक और युवती को पकड़कर थाने ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार शहर के एक स्पा सेंटर पर अवैध देह व्यापार की शिकायत मिलने पर पुलिस ने L.S. डेजर्ट स्पा पर छापा मारा. पुलिस ने करीब 1 घंटे की कार्रवाई के बाद एक युवक और एक महिला को हिरासत में लिया.

जैसलमेर में एक दर्जन से अधिक स्पा सेंटर

इस कार्रवाई का नेतृत्व DPT अमर सिंह मीणा ने किया, जिसमें शहर कोतवाल प्रेमदान और उनकी टीम शामिल रही.सूचना के अनुसार, जैसलमेर में एक दर्जन से ज्यादा अवैध स्पा सेंटर संचालित हो रहे हैं.पुलिस ने ऐसे सभी केंद्रों पर नजर रखने और सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

स्पा सेंटर से अवैध गतिविधियों की मिली शिकायत

शहर कोतवाल प्रेमदान ने बताया कि शहर में लंबे समय से संचालित इस स्पा सेंटर में अवैध गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थीं. इसी के आधार पर मंगलवार शाम को रिंग रोड स्थित एलएस डेजर्ट स्पा सेंटर में छापा मारा गया. छापे के दौरान एक युवक और एक युवती को पकड़ा गया, जो इस स्पा सेंटर को चला रहे थे.

अवैध गतिविधियों पर रखी जा रही नजर, होगी कार्रवाई

दोनों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है. शहर कोतवाल ने यह भी बताया कि शहर में कई स्पा सेंटर संचालित हो रहे हैं और उनमें से कई में अवैध गतिविधियों की शिकायतें मिल रही हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस इन सेंटरों पर लगातार नजर रख रही है और जहां भी अवैध गतिविधियां पाई जाएंगी, वहां सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें - राजस्थान के इस मॉल में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, पुलिस छापेमारी में पंजाब-मुंबई की 5 लड़की, 3 लड़के गिरफ्तार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close