विज्ञापन

Rajasthan Politics: जयपुर पहुंचे राहुल गांधी, एयरपोर्ट पर गहलोत, डोटासरा और टीकाराम जूली ने क‍िया स्‍वागत 

Rajasthan Politics: खेड़ापत‍ि बालाजी धाम में कांग्रेस के प्रश‍िक्षण श‍िव‍िर चल रहा है. यहां अलग-अलग राज्‍यों के डेलिगेट्स ह‍िस्‍सा लेते हैं. कांग्रेस के इन ट्रेनिंग कैंपों में कार्यकर्ताओं को पार्टी की मूल व‍िचारधारा के बारे में ट्रेनिंग दी जाती है.

Rajasthan Politics: जयपुर पहुंचे राहुल गांधी, एयरपोर्ट पर गहलोत, डोटासरा और टीकाराम जूली ने क‍िया स्‍वागत 
जयपुर एयरपोर्ट पर राहुल गांधी का अशोक गहलोत ने स्‍वागत क‍िया.

Rajasthan Politics: राहुल गांधी रव‍िवार (8 द‍िसंबर) को जयपुर पहुंचे. खेड़ापत‍ि बालाजी धाम में चल रहे कांग्रेस के प्रशि‍क्षण श‍िव‍िर में शाम‍िल होंगे. देशभर से आए 45 कांग्रेसी प्रत‍िन‍िध‍ियों को संबोध‍ित करेंगे. यह श‍िव‍िर 1 द‍िसंबर से चल रहा है. 10 द‍िसंबर तक जारी रहेगा. राहुल गांधी लगभग 6 घंटे शिव‍िर में रुकेंगे और फ‍िर द‍िल्ली लौट जाएंगे. करीब 17 द‍िन पहले राहुल गांधी जयपुर जाए थे. वो एक शादी समारोह में शाम‍िल हुए थे. 

एयरपोर्ट पर राहुल गांधी का क‍िया स्‍वागत 

राहुल गांधी का एयरपोर्ट पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेशाध्‍यक्ष (पीसीसी चीफ) गोव‍िंद स‍िंह डोटासरा, नेता प्रत‍िपक्ष टीकाराम जूली, उप नेता प्रत‍िपक्ष रमेश मीणा ने स्‍वागत क‍िया. पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने राहुल गांधी को माला महनाई. गोव‍िंद स‍िंह डोटासरा ने गुलदस्‍ता भेंट क‍िया. 

राहुल गांधी दोपहर 3 बजे होंगे रवाना 

कार्यक्रम के अनुसार राहुल गांधी दोपहर 3 बजे वापस एयरपोर्ट के ल‍िए रवाना होंगे. नेतृत्‍व संगम में राहुल गांधी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे. कांग्रेस का यह ट्रेनिंग कैंप हर साल होता है. यह ट्रेनिंग कार्यक्रम माउंट आबू में दो साल पहले हुआ था. माउंट आबू के स्‍वामी नारायण धर्मशाल में कांग्रेस के ट्रेन‍िंग कैंप में शाम‍िल हुए थे. ट्रेन‍िंग कैंप में देशभर के चुन‍िंदा कांग्रेस नेता शाम‍िल हो रहे हैं. 

ट्रेनि‍ंंग कैंप में नहीं जाएंगे ये नेता      

राजस्‍थान के कांग्रेस नेताओं को ट्रेन‍िंग कैंप में जाने की अनुमत‍ि नहीं है. कांग्रेस प्रदेशाध्‍यक्ष गोव‍िंद स‍िंह डोटासरा, नेता प्रत‍िपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व सीएम अशोक गहलोत सह‍ित वर‍िष्‍ठ नेता एयरपोर्ट पर राहुल गांधी का स्‍वागत करेंगे. लेक‍िन ट्रेन‍िंग में ये नेता साथ नहीं जा पाएंगे. 

कांग्रेस के ट्रेन‍िंग कैंपों में कार्यकर्ताओं को पार्टी की मूल व‍िचारधारा के बारे में ट्रेन‍िंग दी जाती है. इनमे चरखा चलाने के साथ कई तरह के एक्ट‍िव‍िटी करवाई जाती है. मुख्‍य फोकस गांधीवाद और कांग्रेस की व‍िचारधारा पर रहता है.

यह भी पढ़ें: 6 हजार हेक्‍टेयर में फैली कुंभनगरी, जानें प्रमुख शाही स्‍नान कब और शुभ संयोग

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close