Chiranjeevi Health Insurance Scheme: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राजस्थान सरकार की 'चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना' को देश की सबसे बेहतरीन मुफ्त इलाज योजना बताया है. इस योजना के तहत लाभार्थियों का 25 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त है. राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने इस कवर को बढ़ाकर 50 लाख रुपये करने का चुनावी वादा किया है.
राजस्थान के चुनावी दौरे पर आए राहुल गांधी बुधवार शाम यहां एक अस्पताल में इस योजना के लाभार्थियों से मिले. उन्होंने इसकी तस्वीर साझा करते हुए सोशल मीडिया मंच 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘‘चिरंजीवी योजना का चमत्कार आज खुद जयपुर के महात्मा गांधी अस्पताल पहुंच कर देखा.''
चिरंजीवी योजना का चमत्कार आज खुद जयपुर के महात्मा गांधी अस्पताल पहुंच कर देखा!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 22, 2023
✅किडनी ट्रांसप्लांट - मुफ्त
✅लिवर ट्रांसप्लांट - मुफ्त
✅कैंसर का इलाज - मुफ्त
✅हृदय रोग का इलाज - मुफ्त
✅ऑपरेशन - मुफ्त
✅डायलिसिस - मुफ्त
✅इंप्लांट्स - मुफ्त
मरीज़ों और उनके परिवारों के… pic.twitter.com/gSM8OWQlnO
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लिखा, ‘‘किडनी ट्रांसप्लांट - मुफ्त, लिवर ट्रांसप्लांट - मुफ्त, कैंसर का इलाज - मुफ्त, हृदय रोग का इलाज - मुफ्त, ऑपरेशन - मुफ्त, डायलिसिस - मुफ्त व इंप्लांट्स - मुफ्त. मरीजों और उनके परिवारों के चेहरों पर सुकून में इसका असर साफ दिखा. भारत की सबसे बेहतरीन मुफ्त इलाज की इस पहल ने लाखों लोगों की जिंदगियां बदल दी हैं.''
मैंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी से कहा, राजस्थान की क्रांतिकारी चिरंजीवी योजना में ₹25 लाख तक के मुफ़्त इलाज की राशि और बढ़ा देनी चाहिए।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 21, 2023
आज, इसे बढ़ा कर ₹50 लाख के मुफ्त इलाज की, भारत की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना बना दिया गया।
अब, राजस्थान में किसी गरीब या मध्यमवर्गीय…
कांग्रेस पार्टी के घोषणापत्र में इस योजना में कवर की राशि दोगुनी करके 50 लाख रुपये किए जाने का जिक्र करते हुए उन्होंने लिखा, ‘‘राजस्थान के गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों का बड़े से बड़ा और महंगे से महंगा इलाज, राज्य सरकार की जिम्मेदारी है.''
यह भी पढ़ें- मालपुरा में सीएम गहलोत बोले, 'मोदी क्या गारंटी दे रहे हैं, वो तो चुनाव बाद राजस्थान ही नहीं आएंगे'