विज्ञापन

जिले रद्द करने पर राजनीति तेज़, गहलोत बोले- नाकारा सरकार की उपलब्धि बस 9 जिले खत्म करना 

Rajasthan News: अशोक गहलोत ने कहा कि 9 जिलों को समाप्त करने के सिवाय तो कोई काम किया नहीं है. इनको कोई पूछे कि आपकी उपलब्धि क्या है. ये जिले खत्म करने को उपलब्धि बताएंगे.

जिले रद्द करने पर राजनीति तेज़, गहलोत बोले- नाकारा सरकार की उपलब्धि बस 9 जिले खत्म करना 

New District Cancelled In Rajasthan: राजस्थान की भजनलाल सरकार द्वारा नए जिलों को खत्म करने के बाद से प्रदेश में राजनीति तेज़ हो गई है. विपक्ष जमकर सरकार की आलोचना कर रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान की सरकार निकम्मी और नकारा है. राजस्थान के 9 जिले और 3 संभाग खत्म करने को लेकर गहलोत ने सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि एक साल में इस नाकारा सरकार ने कोई काम नहीं किया.

उन्होंने कहा ''एक साल में इनकी उपलब्धि क्या है? यह बताते ही नहीं है. इनकी चाल है. इस बहस में सब उलझे रहें कि जिले समाप्त कर दिए. 9 जिलों को समाप्त करने के सिवाय तो कोई काम किया नहीं है. इनको कोई पूछे कि आपकी उपलब्धि क्या है. ये जिले खत्म करने को उपलब्धि बताएंगे.''

''हम सरकार को झुकाकर रहेंगे''

पीसीसी में मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि हमने जनता की मांग के मुताबिक नए जिले बनाए थे. इस सरकार ने भाजपा कार्यकर्ता ललित के. पंवार से 9 जिले और तीन संभाग खत्म करवा दिए. उसके खिलाफ कांग्रेस सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी और लड़ाई लड़ेंगे. हम सरकार को झुकाकर रहेंगे.

दिल्ली से पर्ची आई और 9 जिले खत्म 

उन्होंने कहा, ''कांग्रेस सरकार ने आमजन की भावना एवं प्रशासनिक दृष्टि से सुविधा प्रदान करने के लिए नए जिलों और संभागों का गठन किया. लेकिन हैरानी होती कि भाजपा सरकार ने मापदंडों की जांच किए बगैर अपने कार्यकर्ता से रिपोर्ट लेकर जिले और संभाग निरस्त कर दिए. जिस कमेटी का चेयरमैन भाजपा का सदस्य हो उस कमेटी की अनुशंसा का क्या औचित्य?

12 महीनें में भाजपा की पर्ची सरकार की सिर्फ एक ही उपलब्धि है कि दिल्ली से पर्ची आई और इन्होंने 9 जिले और तीनों संभाग खत्म कर दिए. प्रदेश की जनता के साथ अन्याय हुआ है, कांग्रेस पार्टी सदन से सड़क तक जनता के हक की लड़ाई लड़ेगी.''

यह भी पढ़ें - 10 दिन से बोरवेल में फंसी 3 साल की चेतना, 4 दिन खुदाई कर ग़लत दिशा में बनाई सुरंग; धुंधली होती उम्मीदें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close