![Railway: रेलवे ने ट्रेन को ही बना दिया विमान, यूजर बोले-वाह! विमान Railway: रेलवे ने ट्रेन को ही बना दिया विमान, यूजर बोले-वाह! विमान](https://c.ndtvimg.com/2025-02/ctmf2lko_railway-_625x300_06_February_25.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Railway News: ट्रेन में सफर कर रहे बुजुर्ग ने हार्ट पेशेंट के लिए रेलवे से मदद मांगी तो रेलवे ने कहा कि विमान में मौजूद टीटीई से संपर्क करें. हुआ यूं कि बलवंत राजपुरोहित नाम के युवक ने रेलवे को सोशल मीडिया पर लिखा कि कृपया रेलवे प्रशासन संज्ञान ले, दो सीनियर सिटीजन यात्री ट्रेन संख्या 20492 साबरमती-जैसलमेर एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे हैं, उनकी सीट कोच एस-2 में 76 और एस-4 में 73 नंबर अलग-अलग अलॉट कर दी गई है, इन्हें सुबह 3:50 बजे पर मोकलसर स्टेशन पर उतरना है, इनमें से 1 हार्ट पेशेंट है. रात में सफर के दौरान ध्यान कौन रखेगा.
रेलवे से मांगी मदद तो आया रोचक जवाब
रेलवे सेवा से गुहार की गई कि कृपया मामले पर संज्ञान ले और एक ही कोच में सीट अरेंज करा दीजिए. रेलवे से मांगी गई इस मदद पर रेलवे सेवा की ओर से बड़ा ही रोचक जवाब दिया. कृपया किसी भी संभावित सहायता के लिए विमान में मौजूद टीटीई से संपर्क करें. रेलवे ने जब ट्रेन को विमान बना दिया तो सोशल मीडिया पर रेलवे ट्रोल होने लगा. इसके बाद रेलवे ने गलती सुधार दी. विमान की जगह ट्रेन कर दी.
![बाद में रेलवे ने भूल को सुधार कर विमान की जगह ट्रेन कर दिया. बाद में रेलवे ने भूल को सुधार कर विमान की जगह ट्रेन कर दिया.](https://c.ndtvimg.com/2025-02/jjjo5cs_railway-_625x300_06_February_25.jpg)
बाद में रेलवे ने भूल को सुधार कर विमान की जगह ट्रेन कर दिया.
यूजर ने किया कमेंट तो रेलवे ने भूल सुधारा
यूजर @VikasSh9658303 ने लिखा, विमान मा टी टी रहते हैं. दूसरे यूजर @Balwant8 ने लिखा, "सर विमान नहीं ट्रेन है." यूजर @DeepakUmishra ने लिखा, "अमृतकाल चल रहा है, रेलवे की ट्रेन को विमान माना जा सकता है." कुछ लोगो ने लिखा कि रेलवे वालो को ट्रेन ओर विमान में अंतर बताओ. हालांकि, बाद में रेलवे ने अपने ट्वीट में संशोधन करते हुए विमान को ट्रेन कर दिया.