विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2025

Rain In Rajasthan: राजस्थान में झूम कर बरस रहे बदरा, प्रदेश के कई जिलों में बारिश के बाद भीषण गर्मी से राहत

बारिश से जहां आमजन ने राहत की सांस ली. वहीं किसान वर्ग भी प्रसन्न नजर आया. क्योंकि यह वर्षा खरीफ फसलों की बुवाई से पहले नमी देने में सहायक साबित हो सकती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह बारिश गर्मी से परेशान जनता के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है.

Rain In Rajasthan: राजस्थान में झूम कर बरस रहे बदरा, प्रदेश के कई जिलों में बारिश के बाद भीषण गर्मी से राहत
राजस्थान में बारिश हुई.

Rajasthan Weather: भीषण गर्मी के बाद राजस्थान में बदरा झूम कर बरस रहे हैं. प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है. करौली और सीकर में बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है. इसके अलावा झुंझुनूं में बारिश हुई है. झुंझुनूं जिले के सिंघाना व आसपास के इलाकों में पिछले करीब 15 मिनट से लगातार बारिश हो रही है.

बीते चार दिनों से क्षेत्रवासियों को झुलसाने वाली गर्मी का सामना करना पड़ रहा था. दिन का तापमान लगातार ऊंचाई पर बना हुआ था और लू ने लोगों को बेहाल कर दिया था. लेकिन आज अचानक मौसम ने करवट ली और काले बादलों के साथ शुरू हुई बारिश ने मौसम में ठंडक घोल दी.

बारिश से आमजन ने राहत की सांस ली

बारिश से जहां आमजन ने राहत की सांस ली. वहीं किसान वर्ग भी प्रसन्न नजर आया. क्योंकि यह वर्षा खरीफ फसलों की बुवाई से पहले नमी देने में सहायक साबित हो सकती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह बारिश गर्मी से परेशान जनता के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार, आगामी कुछ दिनों में बादल छाए रहने और हल्की वर्षा की संभावना बनी हुई है.

यह भी पढ़ें - सब बिखर गया, राजस्थान के 6 परिवारों के अंतहीन दर्द की कहानियां, जिसने भी सुनीं आंखें छलक आईं

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close