Rajasthan Weather Today: आज राजस्थान में कई इलाकों में बारिश और तूफान आने की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के मुताबिक एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आज यानी 3 अप्रैल को पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चूरु, सीकर, झुंझुनू और अलवर जिले में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
राजस्थान मौसम अपडेट : 2 अप्रैल
— Mausam Kendra Jaipur (@IMDJaipur) April 2, 2024
*🔹एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 3 अप्रैल को बीकानेर, हनुमानगढ़, गंगानगर, चूरू, सीकर, झुंझुनू, अलवर व आसपास मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। शेष अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।* pic.twitter.com/1BP00AOuue
5-6 अप्रैल को पश्चिमी विक्षोभ दिखेगा
मौसम विभाग के मुताबिकक आगामी 5-6 अप्रैल को राज्य के कुछ भागों में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है. ऐसे में 5-6 अप्रैल को पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में बारिश की आशंका है, जबकि अन्य जिलों काक मौसम शुष्क बना रहेगा.
जिलेवार मौसम की खबरें अपडेट की जा रही हैं...