विज्ञापन

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्द मौसम से पहले बारिश की दस्तक, IMD ने जारी किया 4 दिन का अलर्ट

Rajasthan Rain Alert: राजस्थान में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में 26 से 29 अक्टूबर के बीच बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. गुजरात में सक्रिय मौसमी सिस्टम का असर दक्षिण-पूर्वी राजस्थान पर दिख सकता है. वहीं, राज्य के अधिकांश हिस्सों में तापमान में गिरावट जारी है.

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में सर्द मौसम से पहले बारिश की दस्तक, IMD ने जारी किया 4 दिन का अलर्ट
26 अक्टूबर से राजस्थान में झमाझम! IMD ने कोटा-उदयपुर के लिए जारी किया 4 दिन का बारिश अलर्ट (फाइल फोटो)

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है. दीपावली वीक के बाद दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के निवासियों को हल्की बारिश का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर ने आज, 24 अक्टूबर 2025 को जारी अपने अपडेट में कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ भागों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है.

कोटा-उदयपुर में 4 दिन बारिश

IMD के अनुसार, 26 अक्टूबर से 29 अक्टूबर के बीच दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की प्रबल संभावना है. यह मौसमी बदलाव अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बने सक्रिय मौसमी प्रणालियों के कारण हो रहा है, जिसका असर पड़ोसी राज्य गुजरात में भी बारिश के रूप में देखा जा रहा है.

तापमान में हल्की गिरावट जारी

पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में मौसम शुष्क बना रहा. हालांकि, राज्य के अधिकांश भागों में अब रातें ठंडी होने लगी हैं. 23 अक्टूबर को सीकर में न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा. वहीं, अधिकतम तापमान बाड़मेर में 37.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

धीरे-धीरे बढ़ रहा सर्दी का प्रभाव

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि आगामी दिनों में राज्य के अधिकांश भागों में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज हो सकती है, जिससे सुबह-शाम की ठंडक और बढ़ेगी. पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने के बाद अब राज्य में धीरे-धीरे सर्दी का प्रभाव बढ़ने की उम्मीद है, हालांकि कोटा और उदयपुर संभाग में होने वाली संभावित बारिश इस बदलाव को कुछ दिनों के लिए प्रभावित कर सकती है.

किसानों के लिए सलाह

इस संभावित बारिश के मद्देनजर, कोटा और उदयपुर संभाग के किसान अपनी तैयार फसलों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठा लें.

ये भी पढ़ें:- पेट्रोल पंप पर थप्पड़ कांड में सरकार ने की कार्रवाई, RAS छोटू लाल शर्मा निलंबित

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close