
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बढ़ते तापमान के बीच अचानक से मौसम करवट ले रही है. वहीं मौसम विभाग (IMD) ने अनुमान लगाया है कि साल 2025 में अप्रैल से जून के बीच दिन में अधिकतम तापमान भी औसत से अधिक रहेगा. हालांकि मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए बारिश और तेज रफ्तार हवा की चेतावनी जारी की है. मौसम केंद्र ने जानकारी देते हुए कहा है कि राजस्थान के कई हिस्सों में अगले दो दिन बादल छाए रह सकते हैं और हल्की बारिश का अनुमान है.
तीन जिलों में बारिश
विभाग के अनुसार, पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में दो और तीन अप्रैल को बादल छाए रह सकते हैं जबकि जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग में तीन अप्रैल को गरज के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है.
तेज रफ्तार हवा
मौसम विभाग ने बताया कि इस दौरान कहीं-कहीं 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अचानक तेज हवाएं चल सकती हैं. हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले तीन से चार दिनों में राज्य में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में तीन से पांच डिग्री की वृद्धि हो सकती है.
लू भी चलने की आशंका
विभाग ने बताया कि पांच अप्रैल को बाड़मेर, जैसलमेर व आसपास के क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने और कहीं-कहीं लू चलने की आशंका है. पिछले 48 घंटों में राज्य के अधिकांश भागों में तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है. इस दौरान सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में सामान्य से 1.6 डिग्री अधिक 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान के इस मेले में होती करोड़ों की सिंदूर और चूड़ियों की खरीदारी, साल में एक बार लगता है मेला
यह भी पढ़ेंः Rajasthan: लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ का राजतिलक कल, गद्दी महोत्सव में जुटेंगे देशभर के गणमान्य लोग