विज्ञापन
This Article is From Oct 19, 2023

Raisinghnagar Election Results 2023: रायसिंहनगर (राजस्थान) विधानसभा क्षेत्र को जानें

वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में रायसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र में कुल मिलाकर 246304 मतदाता थे, जिन्होंने भाजपा के प्रत्याशी बलवीर सिंह लूथरा को 76935 वोट देकर जिताया था. उधर, सीपीआई उम्मीदवार श्योपत राम को 43246 वोट हासिल हो सके थे, और वह 33689 वोटों से हार गए थे.

Raisinghnagar Election Results 2023: रायसिंहनगर (राजस्थान) विधानसभा क्षेत्र को जानें
राजस्थान राज्य में एक ही चरण में 25 नवंबर को मतदान करवाया जाएगा, और मतगणना, यानी चुनाव परिणाम (Election Results) 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

राजस्थान (Rajasthan Assembly Elections 2023) राज्य में उत्तर क्षेत्र के गंगानगर जिले में रायसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र है, जो अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. पिछले विधानसभा चुनाव, यानी वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में यहां कुल मिलाकर 246304 मतदाता थे, जिन्होंने भाजपा के प्रत्याशी बलवीर सिंह लूथरा को 76935 वोट देकर जिताया था. उधर, सीपीआई उम्मीदवार श्योपत राम को 43246 वोट हासिल हो सके थे, और वह 33689 वोटों से हार गए थे.

इसी तरह वर्ष 2013 में रायसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र से एनयूज़ेडपी प्रत्याशी सोना देवी को जीत हासिल हुई थी, और उन्होंने 65782 वोट हासिल किए थे. इस चुनाव में भाजपा उम्मीदवार बालवीर सिंह को 44544 वोट मिल सके थे, और वह 21238 वोटों के अंतर से दूसरे स्थान पर रहे थे.

इससे पहले, रायसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2008 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी दौलत राज ने कुल 66261 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी, और भाजपा उम्मीदवार निहाल चंद्र दूसरे स्थान पर रहे थे, जिन्हें 61219 मतदाताओं का समर्थन हासिल हो सका था, और वह 5042 वोटों के अंतर से विधानसभा चुनाव हार गए थे.

गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव, यानी विधानसभा चुनाव 2018 में राजस्थान में कांग्रेस पार्टी को कामयाबी हासिल हुई थी, और BJP पिछड़ गई थी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी, और वह इस समय एन्टी-इन्कम्बेन्सी की लहर के बावजूद लगातार दूसरा कार्यकाल हासिल होने की उम्मीद कर रहे हैं. उधर, भारतीय जनता पार्टी (BJP) भी ज़ोर-शोर से प्रचार अभियान में जुटी हुई है, और उसे भी पूरी उम्मीद है कि राजस्थान में हर पांच साल में सत्ता बदलने की परिपाटी जारी रहेगी, और इस बार उन्हें कामयाबी ज़रूर हासिल होगी.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेन्ट समिट से बढ़ेगा निवेश, बढ़ेंगे रोजगार के नए अवसर: CM भजनलाल
Raisinghnagar Election Results 2023: रायसिंहनगर (राजस्थान) विधानसभा क्षेत्र को जानें
Rajasthan Bharatpur Minor Girl Rape case Accused Chowkidar arrested
Next Article
भरतपुर में हॉस्टल चौकीदार ने 12 साल की बच्ची का किया रेप, पुलिस ने पकड़ा
Close