विज्ञापन

Rajastha Politics: 'हम उन्हें राजस्थान छुड़वाएंगे' पायलट-गहलोत पर भाजपा प्रभारी के बयान पर भड़के अभिमन्यु पूनिया 

पूनिया ने कहा कि इस बयान के बाद अब यूथ कांग्रेस पूरे प्रदेश में करेंगे राधा मोहन दास का घेराव करेगी. उन्होंने कहा कि  हमारे नेता राजीव गांधी, सचिन पायलट और अशोक गहलोत के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, पूनिया ने यह भी कहा कि हम राधा मोहन दास को राजस्थान चढ़वाएंगे.

Rajastha Politics: 'हम उन्हें राजस्थान छुड़वाएंगे' पायलट-गहलोत पर भाजपा प्रभारी के बयान पर भड़के अभिमन्यु पूनिया 

Abhimanyu Punia: पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के प्रभारी राधा मोहन दास ने राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट (Sachin Pilot) को लेकर एक बयान दिया था. जिसके बाद राजस्थान की राजनीति में हंगामा हो गया. दास के इस बयान की हर तरफ आलोचना हो रही है. राजस्थान यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने दास के इस बयान को अशोभनीय बताया है. 

पूनिया ने कहा कि इस बयान के बाद अब यूथ कांग्रेस पूरे प्रदेश में करेंगे राधा मोहन दास का घेराव करेगी. उन्होंने कहा कि  हमारे नेता राजीव गांधी, सचिन पायलट और अशोक गहलोत के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, पूनिया ने यह भी कहा कि हम राधा मोहन दास को राजस्थान चढ़वाएंगे.

क्या कहा था भाजपा प्रभारी ने? 

भाजपा के प्रभारी राधा मोहन दास ने कहा था कि सचिन पायलट कोई चुनौती नहीं हैं. कभी रहा होगा, मगर सचिन पायलट का जमाना अब वह खत्म हो चुका है. आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. राजस्थान की जनता के दिलों में सिर्फ भारतीय जनता पार्टी है. सचिन पायलट सिर्फ स्पेंट फोर्स है. इतना ही है कि अशोक गहलोत जा चुके हैं और उनका कपाल क्रिया होना बाकी है. इन चुनावों में उनकी राजनीतिक कपाल क्रिया हो जाएगी.

जूली ने भी किया था पलटवार 

भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की भाषा हमेशा से अमर्यादित रही है. उसी क्रम में राजस्थान के नए प्रभारी राधामोहन अग्रवाल जिस प्रकार की भाषा शैली अपनी पार्टी के नेताओं के लिए उपयोग कर रहे हैं, उसी क्रम में विपक्ष के दिग्गज नेता पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट जी के लिए उपयोग किए गये शब्दों की जितनी निंदा की जाए उतना कम है.

यह भी पढ़ें -बांसवाड़ा में लगातार 36 घंटे से भारी बारिश जारी, कई रास्ते बंद ; मकान गिरने से दो लोगों की मौत

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
17 नए जिलों के भविष्य को लेकर आज होगी कैबिनेट सब कमेटी की मीटिंग, पंवार कमेटी की रिपोर्ट पर होगा मंथन 
Rajastha Politics: 'हम उन्हें राजस्थान छुड़वाएंगे' पायलट-गहलोत पर भाजपा प्रभारी के बयान पर भड़के अभिमन्यु पूनिया 
Veteran CPM leader Sitaram Yechury passes away he was undergoing treatment for a long time in Delhi AIIMS
Next Article
CPM के दिग्गज नेता सीताराम येचुरी का निधन, दिल्ली AIIMS में चल रहा था इलाज
Close