Rajasthan PTI Teacher: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सोमवार को फर्जी डिग्री से नौकरी पाने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पीटीआई भर्ती प्रक्रिया में फर्जी डिग्री के जरिए नौकरी हासिल करने वाले 129 PTI टीचर को बर्खास्त कर दिया गया है. वे सभी करीब 16 महीने से नौकरी कर रहे थे. जांच कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद फर्जी तरीके से पीटीआई टीचर बनने वालों पर यह कार्रवाई हुई है. जानकारी के मुताबिक, इन टीचरों की मार्कशीट, डिग्री, ऑनलाइन और ऑफलाइन फॉर्म की जांच के बाद फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है.
129 पीटीआई शिक्षकों के खिलाफ एक्शन
पीटीआई भर्ती में फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद अब 129 पीटीआई शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार, पीटीआई भर्ती में सफल अभ्यर्थियों की डिग्री या अन्य दस्तावेज का वेरिफिकेशन किया गया. इनमें कई के दस्तावेज फर्जी पाए गए या फिर मिसमैच हुए. इसके अलावा 244 अभ्यर्थियों के द्वारा फर्जी डिग्री और दस्तावेज से नियुक्ति हासिल करने की बात सामने आई थी. इन 244 पीटीआई टीचरों की लिस्ट शिक्षा विभाग को भेजी गई थी.
बाकी अन्य शिक्षकों के खिलाफ जांच जारी
इसके बाद कमेटी गठित कर इसकी दोबारा जांच करवाई.तब जाकर इस फर्जीवाड़े का खुलासा हो पाया. अब 244 में से 129 शारीरिक शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है. धौलपुर जिले में फर्जी दस्तावेज से नियुक्ति पाने वाले 12 शारीरिक शिक्षकों को बर्खास्त किया गया है. ये शिक्षक पिछले 16 महीने से सरकारी स्कूलों में नौकरी कर सैलरी उठा रहे थे. बाकी अन्य शिक्षकों के खिलाफ अभी जांच जारी है.
8वीं पास भी बन गए थे PTI टीचर
बता दें कि साल 2022 में राजस्थान में पीटीआई के 5546 पदों पर भर्ती निकली थी. इस भर्ती में 12वीं तक की पढ़ाई के साथ-साथ शारीरिक शिक्षा में प्रमाण पत्र अथवा डिप्लोमा की मांग गई थी. हालांकि, कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा चयनित 321 अभ्यर्थियों के दस्तावेज में विसंगतियां सामने आई थी. इस पर बोर्ड की तरफ से इन अभ्यर्थियों को नोटिस जारी किया था, जिसमें अक्टूबर में सभी संबंधित अभ्यर्थियों से जवाब मांगा गया था. पीटीआई की भर्ती में कई जगहों से बड़े पैमाने पर धांधली की बात सामने आई थी. कई ऐसे लोगों ने भी नौकरी हासिल कर ली थी, जिन्होंने 8वीं तक की पढ़ाई की है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की पटना में बिगड़ी तबीयत, जयपुर वापस लाने के लिए भेजा चार्टर प्लेन