विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2024

राजस्थान में 12 हजार बेघरों के लिए 236 आश्रय स्थल, ठंडी में बचा रहा लोगों की जान

राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से मौसम ने अचानक करवट बदल लि है. प्रदेश में बारिश और ओले गिरने लग गए हैं. जिसकी वजह से ठंडी बहुत बड़ गई है. इस समय पर जिन लोगों के पास घर नहीं है, उनके लिए सरकार के आश्रय स्थल बहुत उपयोगी साबित हो रहे हैं.

राजस्थान में 12 हजार बेघरों के लिए 236 आश्रय स्थल, ठंडी में बचा रहा लोगों की जान
सीएम भजनलाल शर्मा.

Rajasthan News: राजस्थान में शीतलहर और सर्दी आम जनजीवन को प्रभावित कर रही है. वहीं कई शहरों में पारा 5 डिग्री से नीचे चला गया है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते मावठ से आगामी दिनों में सर्दी और बढ़ने के आसार हैं और यही मौसम की मार उन लोगों पर सबसे ज़्यादा पड़ती जिनके पास खुद का आश्रय नहीं होता. इन्हीं जरूरतमंद लोगों को सम्मानजनक आश्रय देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. राजस्थान सरकार राज्य में शहरी बेघर व्यक्तियों को स्थायी आश्रय स्थल और उससे सम्बंधित तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है.

236 आश्रय स्थल किए जा रहे संचालित

सरकार की ओर से राज्य के कुल 189 नगरीय निकायों में लगभग 12 हजार व्यक्तियों की क्षमता के 236 स्थायी आश्रय स्थल संचालित किए जा रहे हैं. जिनमें सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं जैसे स्वच्छ पानी बिजली, शौचालय, रसोई, गीजर उपलब्ध कराई जा रही है.

इसके साथ ही कुल 59 नगरीय निकायों में आवश्यकतानुसार लगभग 7410 व्यक्तियों की क्षमता के अस्थायी आश्रय स्थलों का संचालन भी किया जा रहा है. इन सभी अस्थायी आश्रय स्थलों में भी समस्त आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है. 

 मुख्यमंत्री ने निराश्रित लोगों को बांटे कंबल 

राजस्थान के प्रत्येक नागरिक के बहुआयामी उत्थान और संवार्गीन उन्नयन के लिये मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में चल रही अनेकों कल्याणकारी योजनाएं नर सेवा नारायण सेवा को चरितार्थ कर रही है. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2024 की शुरुवात में देश भर में जहां एक ओर नए साल की धूम थी.

वहीं दूसरी ओर प्रदेश के बेहद संवेदनशील मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रैन बसेरों में रह रहे लोगों के बीच पहुंचे थे. जहां सीएम ने रैन बसेरों में रह रहे लोगों से मिलकर उनकी कुशलक्षेम पूछी साथ ही उन्होंने सड़कों पर रह रहे निराश्रित लोगों को कंबल भी वितरित किए थे.

यह भी पढ़ें- राजस्थान के लाखों युवाओं के लिए बड़ा तोहफा, अब CET देने की बार-बार नहीं होगी जरूरत

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close