
Rajasthan News: राजस्थान सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक शानदार योजना शुरू की है. वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2025 के तहत 56 हजार बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा करवाने का ऐलान किया गया है. शुक्रवार से इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो रहे हैं. इस बार यात्रा में धार्मिक स्थलों के साथ-साथ वाघा बॉर्डर जैसे राष्ट्रीय महत्व के स्थान भी शामिल किए गए हैं.
50 हजार को ट्रेन, 6 हजार को हवाई यात्रा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में इस योजना को और व्यापक बनाया गया है. देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया कि इस बार 50 हजार वरिष्ठ नागरिकों को आरामदायक एसी ट्रेनों से और 6 हजार को हवाई मार्ग से तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी. पहले यह संख्या केवल 35 हजार थी. अब ज्यादा बुजुर्ग इस योजना का लाभ उठा सकेंगे. आवेदन की अंतिम तारीख 10 अगस्त 2025 है.
राजस्थानी संस्कृति से सजी विशेष ट्रेन
इस बार यात्रा को खास बनाने के लिए 11 विशेष कोच तैयार किए गए हैं, जो राजस्थानी संस्कृति की झलक दिखाएंगे. ये कोच न केवल आरामदायक होंगे, बल्कि बुजुर्गों को अपनी सांस्कृतिक विरासत से भी जोड़ेंगे. सभी ट्रेनें ढेहर के बालाजी स्टेशन से रवाना होंगी.
धार्मिक और राष्ट्रीय स्थलों का संगम
वहीं पहली बार इस योजना में धार्मिक स्थलों के साथ वाघा बॉर्डर जैसे राष्ट्रीय महत्व के स्थान शामिल किए गए हैं. यह कदम बुजुर्गों में राष्ट्रभक्ति और ऐतिहासिक समझ को बढ़ाने के लिए उठाया गया है. पहले यह योजना केवल मंदिरों तक सीमित थी, लेकिन अब यह तीर्थ और देशभक्ति का अनोखा मेल है.
कौन कर सकता है आवेदन?
60 साल से ज्यादा उम्र के राजस्थान के वे निवासी जो इनकम टैक्स नहीं भरते, इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन देवस्थान विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन किए जा सकते हैं.
जानें कैसे करें आवेदन
देवस्थान विभाग ने आवेदन के लिए अपना पोर्टल शुरू कर दिया है. इच्छुक बुजुर्ग विभाग की वेबसाइट पर जाकर आसानी से आवेदन कर सकते हैं. यह योजना बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा का सुनहरा अवसर है.यह योजना न केवल धार्मिक यात्रा का मौका देगी, बल्कि बुजुर्गों को देश की समृद्ध विरासत और गौरव से भी जोड़ेगी.
यह भी पढ़ें- RPSC में बंपर भर्ती का विज्ञापन जारी, विभिन्न पदों पर 12 हजार से ज्यादा भर्तियां