
Udaipur News: उदयपुर जिले के डबोक थाना क्षेत्र में 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी रामलाल गमेती पास के एक जलाशय में मछली पकड़ने जा रहा था, तभी रास्ते में उसे नाबालिग लड़की दिखी और उसने वारदात को अंजाम दे दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने 12 घंटे के भीतर अज्ञात आरोपी की शिनाख्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया. एएसपी अंजना सुखवाल ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद थाने में पीड़िता के परिजनों से वार्ता चल रही थी, तभी बाहर माहौल बिगड़ गया.
उन्होंने आगे बताया कि इस दौरान कुछ लोगों ने ओवरब्रिज से पत्थरबाजी शुरू कर दी. इसमें सात पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हुए और तीन पुलिसकर्मी हल्की चोटिल हुए. पुलिस ने वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पत्थरबाजी में शामिल लोगों की पहचान शुरू की.
जूली बोले- आखिर ये सब कब तक सहता रहेगा राजस्थान जिम्मेदारों ?
इस मामले पर राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने बयान दिया है, उन्होंने ट्वीट करते हुए अपनी बात कही है. जूली ने कहा, ''उदयपुर में 8 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना हृदय को झकझोर देने वाली है. ऐसी घटनाओं से आमजन में गहरा आक्रोश पनप रहा है.''
उदयपुर में 8 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना हृदय को झकझोर देने वाली है। ऐसी घटनाओं से आमजन में गहरा आक्रोश पनप रहा है।
— Tika Ram Jully (@TikaRamJullyINC) August 11, 2025
आक्रोशित भीड़ द्वारा एसडीएम की गाड़ी तोड़ना, सड़कों पर जाम लगाना और आसपास के तीन थानों की पुलिस को मौके पर बुलाना यह सब प्रदेश की पूरी तरह चरमराई…
''आक्रोशित भीड़ द्वारा एसडीएम की गाड़ी तोड़ना, सड़कों पर जाम लगाना और आसपास के तीन थानों की पुलिस को मौके पर बुलाना यह सब प्रदेश की पूरी तरह चरमराई कानून-व्यवस्था की तस्वीर को साफ़ रूप से दर्शा रहा है. आए दिन प्रदेश में मासूम बच्चियों के साथ बलात्कार और हत्या जैसी घटनाओं के बावजूद सरकार के प्रतिनिधि अपने गैर-जिम्मेदाराना और अनर्गल बयानों से बाज नहीं आ रहे हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. आखिर ये सब कब तक सहता रहेगा राजस्थान जिम्मेदारों ?''
पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया
मामले में पुलिस ने कांग्रेस जिला परिषद सदस्य चुन्नीलाल गमेती और भारत आदिवासी पार्टी से मावली विधानसभा प्रत्याशी रहे अंगूरीलाल गमेती सहित 39 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कहा कि इलाके में निगरानी बढ़ा दी गई है और दुष्कर्म तथा हिंसा, दोनों मामलों में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- 'लगता है SOG बड़ी मछलियों तक पहुंच गई है' गहलोत के PSO की गिरफ़्तारी पर बोले किरोड़ी