
Kota News: कोटा में आज बूंदी रोड पर एक रोडवेज बस द बर्निंग बस बन गई. चलती बस में लगी आग की लपटें दूर तक उठती दिखाई दी. आग की लपटों और धुंए ने शहरवासियों को डरा कर रख दिया. बस में करीब 50 यात्री सवार थे. ड्राइवर-कंडक्टर की सूझबूझ से सभी की जान बच गई, लेकिन अजमेर डिपो की रोडवेज बस चंद मिनटों में कबाड़ बन गई. कोटा नगर निगम के चीफ फायर ऑफिसर राकेश व्यास के मुताबिक करीब 11:30 बजे के आसपास यह घटना घटी.
कंट्रोल रूम से फोन आया कि बूंदी रोड पर बस में आग लगी है. तत्काल अग्निशमन अनुभाग से दमकल मौके के लिए रवाना की गई. नांता फॉर्म हाउस के पास अजमेर से कोटा आ रही बस आग की लपटों से घिरी हुई थी. दूर से ही आग नजर आ रही थी. हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की आवाजाही बंद हो गई थी.
बस में लगी आग को काबू में किया
दमकल कर्मियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए बस में लगी आग को काबू में किया, लेकिन पूरी बस आग की चपेट में आने से जलकर कबाड़ बन गई. वहां हुई बातचीत में यात्रियों ने बताया कि बस के गियर बॉक्स के पास से आग की चिंगारी उठी थी. ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को रोका और तत्काल कंडक्टर के साथ मिलकर यात्रियों को फटाफट नीचे उतारा. बस में मौजूद अग्निशमन उपकरण से आग बुझाने की कोशिश भी की गई, मगर आग बुझाने की बजाय फैलती चली गई.
कुछ ही सेकंड में बस आग का गोला बन गई
तभी पुलिस कंट्रोल रूम पर लोगों ने फोन कर रोडवेज बस में आग लगने की सूचना दी. कुछ ही सेकंड में बस आग का गोला बन गई. तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से बस भीषण आग की चपेट में आई. गनीमत रही कि किसी यात्री को कोई नुकसान इस आग से नहीं पहुंचा. समय रहते सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया. यह बस अजमेर डिपो की थी और अजमेर से कोटा आ रही थी. कोटा बस स्टैंड पर पहुंचने से करीब 5 किलोमीटर पहले यह घटना घटी.
यह भी पढ़ें- ट्रांसफर की मांग करने वाले शिक्षकों को मदन दिलावर की सलाह- जो जहां काम कर रहा है, पूरी ताकत से करे