
ACB Action: राजस्थान में भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो का लगातर अभियान जारी है. एक के बाद एक अधिकारी और कर्मचारी रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़े जा रहे हैं. बुधवार को रिश्वतखोरी के खिलाफ एसीबी ने राजस्थान के सिरोही जिले में कार्रवाई को अंजाम दिया है. जहां पर कृषि उपज मंडी समिति के सुपरवाइजर को 20000 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है. पर्यवेक्षक ने परिवादी पर मण्डी शुल्क नहीं लगाने की एवज में रिश्वत की मांग की थी. एसीबी मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
मण्डी शुल्क न लगाने के एवज में मांगी रिश्वत
एसीबी के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि एसीबी सिरोही को शिकायत मिली थी, जिसमें परिवादी बताया कि मैसर्स वन्दना एजेन्सी में बनास डेयरी गुजरात के घी के व्यापार का लाईसेन्स नहीं होने से फर्म के नाम से बनास डेयरी घी के बिलों को जब्त कर उस पर मण्डी शुल्क नहीं लगाने की एवज में 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की जा रही है. रिश्वत मांगने का आरोप आबूरोड कृषि उपज मण्डी समिति के सुपरवाइजर ओमप्रकाश पर था.
आरोपी सुपरवाइजर से एसीबी की पूछताछ
इसके बाद एसीबी जोधपुर रेंज के उप महानिरीक्षक पुलिस हरेन्द्र कुमार महावर के सुपरविजन में एसीबी सिरोही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर लाल की टीम ने ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया. एसीबी की कार्रवाई में आरोपी सुपरवाइजर ओमप्रकाश को 20000 रूपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. एसीबी की टीम ने आरोपी से पूछताछ कर मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
यह भी पढे़ं-
ACB Action: आकस्मिक चेकिंग में एसीबी के शिकंजे में फंसा AAO, कार्यालय में पास से मिला 2.29 लाख रुपये
यह VIDEO भी देखें: