
Karauli News: करौली जिले में हो रही लगातार बारिश के चलते पांचना बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए जल संसाधन विभाग ने बांध के गेट खोलकर पानी की निकासी शुरू कर दी है. इससे आसपास के क्षेत्रों में सावधानी बरतने की अपील की गई है.
जिले में लगातार बारिश के कारण पांचना बांध से पानी की निकासी जारी है. बांध के गेट नंबर 3 और 4 को खोलकर करीब 6000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. फिलहाल बांध का जल स्तर 258.05 मीटर तक पहुंच गया है, जबकि इसका अधिकतम गेज 258.62 मीटर निर्धारित है. जल संसाधन विभाग के अधिकारी लगातार जलस्तर की निगरानी कर रहे हैं.
पांचना बांध क्षेत्र में 24 घंटे में 41 MM बारिश दर्ज
पिछले 24 घंटों में पांचना बांध क्षेत्र में 41 एमएम बारिश दर्ज की गई है. पानी की तेज निकासी के कारण हिंडौन-गंगापुर मार्ग पर स्थित कटकड़ गांव की पुलिया पर तेज बहाव से वाहन चालकों और राहगीरों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जल संसाधन विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.
करौली जिले में इतनी हुई बरसात
विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते 24 घंटे में जिले में विभिन्न स्थानों पर बारिश दर्ज की गई है. श्रीमहावीरजी में सर्वाधिक 88 एमएम, मंडरायल में 76 एमएम, करौली में 19 एमएम तथा पांचना बांध क्षेत्र में 41 एमएम वर्षा दर्ज हुई है. जिले में औसत वर्षा 29.8 एमएम रिकॉर्ड की गई है.
यह भी पढ़ें -