विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2025

Rajasthan Suicide: जोधपुर AIIMS की नर्स‍िंग ऑफिसर ने ब्‍वॉयफ्रेंड से वीड‍ियो कॉल पर बात करते-करते क‍िया सुसाइड, पत‍ि से थी अनबन

Rajasthan Suicide:  जोधपुर AIIMS की नर्स‍िंग ऑफिसर पत‍ि से अलग रह रही थी. वह दो साल से जोधपुर में रह रही थी. 

Rajasthan Suicide: जोधपुर AIIMS की नर्स‍िंग ऑफिसर ने ब्‍वॉयफ्रेंड से वीड‍ियो कॉल पर बात करते-करते क‍िया सुसाइड, पत‍ि से थी अनबन
जोधपुर AIIMS की नर्स‍िंग ऑफि‍सर ने सुसाइड कर ल‍िया.

Rajasthan Suicide: जोधपुर AIIMS की नर्सिंग ऑफिसर डिंपल ने सुसाइड कर ल‍िया. वह शादीशुदा थी और पत‍ि से अलग रह रही थी. वह अपने ब्‍वॉयफ्रेंड यश शाखला से वीड‍ियो कॉल पर बात कर रही थी. इस दौरान उसने आत्‍महत्‍या कर लिया. नर्स‍िंग ऑफ‍िसर महादेव नगर बासनी में क‍िराए के मकान में रहती थी. वह मूल रूप में गुजरात की रहने वाली थी. पुल‍िस मामले की जांच कर रही है.

ड‍िंपल के प‍िता ने पुल‍िस को दी तहरीर  

बासनी थाना अधिकारी नितिन दवे ने बताया कि गुजरात के रहने वाले राजू भाई ने एक रिपोर्ट दी है. र‍िपोर्ट में बताया कि उनकी बेटी चितारा डिंपल जोधपुर AIIMS हॉस्पिटल में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर नौकरी करती थी, और महादेव नगर बासनी में किराए के मकान में रहती थी. 30 मार्च को शाम को 3:00 बजे उनकी साली ने फोन पर सूचना दी थी कि उनकी बच्ची डिंपल के साथ कोई दुर्घटना घटित हो गई है.

सूचना पर प‍िता जोधपुर पहुंचे 

सूचना म‍िलते ही नर्सिंग ऑफिसर के पिता राजू भाई अपने रिश्तेदारों के साथ जोधपुर पहुंचे. नर्सिंग ऑफिसर के पिता ने पुलिस में दी रिपोर्ट में बताया कि उसी के कमरे में रहने वाली उसकी सहेली ने बताया कि उन्हें जब पता चला कि डिंपल ने फांसी का फंदा लगाया तो तुरंत फंदे से नीचे उतारा. एम्स हॉस्पिटल लेकर आए और सीपीआर देकर बचाने का प्रयास किया. तब तक डिंपल की मौत हो चुकी थी.

यश शाखला से वीड‍ियो कॉल पर बात कर रही थी 

डिंपल ने जिस समय सुसाइड किया, उस समय डिंपल का फोन वीडियो कॉल पर चल रहा था. वह फोन यश शाखला नाम के युवक के साथ जुड़ा हुआ था. यश शाखला ने ही फोन करके ड‍िंपल की सहेलियों को बताया कि डिंपल को जाकर चेक करो. तब सहेलियों ने रूम पर जाकर देखा तो डिंपल फंदे पर लटक रही थी. 

चार साल पहले डि‍ंपल की हुई थी शादी 

राजू भाई ने दी तहरीर में बताया क‍ि उसने चार साल पहले ड‍िंपल की शादी की थी. ससुराल में करीब डेढ़ साल रही, इसके बाद ससुराल नहीं गई. ड‍िंपल ससुराल पालनपुरात में है और पति का नाम जेनीस बोरवाल है.  वह दो साल से जोधपुर एम्‍स में नौकरी कर रही थी. 

यह भी पढ़ें: ब्यावर में नाइट्रेट गैस रिसाव से 30 लोग बीमार, केमिकल फैक्ट्री के मालिक की मौत, मचा हड़कंप

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close