Rajasthan Anganwadi: राजस्थान की आंगनबाड़ी में काम करने वाली महिलाओं के लिए बुरी खबर है. राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र के दौरान महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री डॉ मंजू बाघमार ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी सहायिकाओं एवं आशा सहयोगिनियों के लिए मानदेय वृद्धि करने का कोई प्रस्ताव नहीं है . इसके तहत इन लोगों के मानदेय में बढ़ोतरी फिलहाल नहीं की जाएगी.
महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री डॉ. मंजू बाघमार ने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी सहायिकाओं एवं आशा सहयोगिनियों के मानदेय में चरणबद्ध रूप से वृद्धि की जाएगी.
1 अप्रैल 2024 को हुई थी 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी
महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रही थीं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के घोषणा पत्र की पालना में हम पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है. इसी दिशा में राज्य सरकार द्वारा 1 अप्रेल 2024 से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी सहायिकाओं एवं आशा सहयोगिनियों के मानदेय में 10 प्रतिशत की वृद्धि की गई है.
इससे पहले विधायक मनीष यादव के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी सहायिकाओं एवं आशा सहयोगिनियों को वर्तमान में दिए जा रहे मानदेय का विवरण सदन के पटल पर रखा.
तत्काल मानयेद वृद्धि का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं
महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ने बताया कि आशा सहयोगिनियों को देय मानदेय में 10 प्रतिशत वृद्धि के बाद 1 अप्रेल 2024 से 4,508 रूपये मानदेय प्रतिमाह दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी सहायिकाओं एवं आशा सहयोगिनियों के मानदेय में वृद्धि हेतु कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है. मानदेय में चरणबद्ध रूप में वृद्धि समय-समय पर की जा सकेगी.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान के स्कूलों में एडमिशन के लिए तय की गई आयु गणना की तारीख, जानें कितनी होनी चाहिए बच्चों की उम्र