विज्ञापन

Rajasthan Politics: सदन में जारी गतिरोध पर गहलोत की नसीहत, बोले- सत्ता पक्ष और विपक्ष छोड़े अहंकार

Ashok Gehlot: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, यह गतिरोध खत्म होना चाहिए, ताकि सदन में बहस हो सके. सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों को सहयोग करना चाहिए और किसी भी पक्ष में अहंकार नहीं होना चाहिए.

Rajasthan Politics: सदन में जारी गतिरोध पर गहलोत की नसीहत, बोले- सत्ता पक्ष और विपक्ष छोड़े अहंकार

Rajasthan Vidhansabha: राजस्थान विधानसभा में पिछले छह दिनों से जारी गतिरोध पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बयान दिया है. उनका कहना है कि सत्ता पक्ष और विपक्ष को मिलकर इसे खत्म करना चाहिए. साथ ही उन्होंने दोनों पक्षों को अहंकार छोड़ने की भी नसीहत दी. दरअसल, सरकार में कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत (Avinash Gehlot) के पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को 'दादी' कहे जाने वाले बयान पर कांग्रेस (Congress) ने आपत्ति जाहिर की थी. इसके बाद हंगामे के चलते विपक्ष के 6 सदस्यों को निलंबित भी कर दिया. आज (27 फरवरी) को नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली (Tikaram Jully) का बयान भी होना था, लेकिन कांग्रेस ने सदन की कार्यवाही का बहिष्कार कर दिया है. इसे लेकर ही गहलोत ने बयान दिया है. 

पूर्व मुख्यमंत्री बोले- सत्ता पक्ष को सदन की चिंता ही नहीं 

उन्होंने कहा, यह गतिरोध खत्म होना चाहिए, ताकि सदन में बहस हो सके. सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों को सहयोग करना चाहिए और किसी भी पक्ष में अहंकार नहीं होना चाहिए. यह अनावश्यक तनाव और ज्यादा नुकसान कर रहा है. आज नेता प्रतिपक्ष की स्पीच होनी है, पता नहीं क्या होगा. लेकिन सत्ता पक्ष को चिंता नहीं है.

"जब देवनानी और राजेंद्र राठौड़ हुए थे निष्कासित..."

गहलोत ने नसीहत देते हुए कहा कि सत्ता पक्ष को विपक्ष को बुलाना चाहिए और बात की जानी चाहिए. उन्होंने स्पीकर वासुदेव देवनानी का जिक्र करते हुए बताया कि एक बार उन्हें भी निष्कासित कर दिया गया था. उनकी तरफ से चीफ व्हिप राजेंद्र राठौड़ ने खेद प्रकट किया था. जब राजेंद्र राठौड़ को निष्कासित किया गया था, तब गुलाबचंद कटारिया ने खेद प्रकट किया था. 

डोटासरा को टारगेट किया जा रहा है, ताकि कांग्रेस बदनाम हो- गहलोत

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "अब भी कुछ ऐसा ही रास्ता निकालना चाहिए. लेकिन ये लोग (सत्ता पक्ष) राजनीति कर रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को टारगेट किया जा रहा है, ताकि कांग्रेस बदनाम हो."

यह भी पढ़ेंः पीसीसी चीफ ने स्पीकर पर ही लगा दिए आरोप, मदन राठौड़ बोले- सदन को हाईजैक करना चाहते हैं डोटासरा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close