विज्ञापन

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव: कांग्रेस ने 7 सीटों पर AICC इन्चार्ज का किया ऐलान, इन्हें दी गई बड़ी जिम्मेदारी

कांग्रेस की इस लिस्ट में 3 नेताओं का नाम है, जिन्हें 7 सीटों पर जीत दिलाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव: कांग्रेस ने 7 सीटों पर AICC इन्चार्ज का किया ऐलान, इन्हें दी गई बड़ी जिम्मेदारी

Rajasthan News: राजस्थान में उपचुनाव वाली 7 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस ने मंगलवार को AICC इन्चार्ज के नाम का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस ने 3 नेताओं को जीत की जिम्मेदारी सौंपी है. इनमें चिरंजीव राव, रुत्विक मकवाना और पूनम पासवान का नाम शामिल है. नोटिफिकेशन के अनुसार, एक सप्ताह पहले हरियाणा में विधानसभा चुनाव हारे चिरंजीव राव राजस्थान की झुंझुनू, खींवसर और रामगढ़ विधानसभा में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी संभालेंगे. इसी तरह रुत्विक मकवाना सलूंबर और चौरासी विधानसभा में अहम जिम्मेदारी निभाएंगे. वहीं पूनम पासवान दौसा व देवली-उनियारा विधानसभा सीट की जिम्मेदारी देखेंगी.

उपचुनाव की तारीखों का ऐलान आज संभव

कांग्रेस ने इन नामों का ऐलान ऐसे समय पर किया है जब चुनाव आयोग उपचुनाव की तारीखों का ऐलान करने जा रहा है. आज दोपहर 3:30 बजे दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होगी, जिसमें महाराष्ट्र और झारखंड की विधानसभा सीटों के चुनाव की तारीखों के ऐलान होगा. साथ ही देशभर की 50 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों का ऐलान भी किया जा सकता है.

कांग्रेस के सामने सबसे बड़ी चुनौती

राजस्थान की 7 में से 5 विधानसभा सीट ऐसी हैं जो विधायक के सांसद बनने के कारण खाली हुई हैं. जबकि अन्य दो सीटें मौजूदा विधायक के निधन के कारण खाली हुई हैं. इनमें 7 सीटों में से 4 पर कांग्रेस, 1 पर बीजेपी, 1 पर आरएलडी तो अन्य एक पर बाप का कब्जा था. अब इन सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं, और सभी पार्टियां इन पर जीत का अपना-अपना दावा कर रही हैं. कांग्रेस-बीजेपी में उम्मीदवारों के चयन पर चर्चा जारी है. वहीं बाप और आरएलडी पहले ही गठबंधन करने से इनकार कर चुकी है. इस बार कांग्रेस के सामने अपनी 4 सीटों को बचाने की सबसे बड़ी चुनौती है. इसीलिए यह मुकाबला दिलचस्प हो गया है.

ये भी पढ़ें:- राजस्थान विधानसभा की 7 सीटों पर आज हो सकता उपचुनाव की तारीखों का ऐलान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
Rajasthan By-Election Dates: राजस्थान में आज हो सकता है 7 सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, 3:30 बजे EC करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस
राजस्थान विधानसभा उपचुनाव: कांग्रेस ने 7 सीटों पर AICC इन्चार्ज का किया ऐलान, इन्हें दी गई बड़ी जिम्मेदारी
Rajasthan By-Election BJP high command will decide the candidate Madan Rathod opinion on candidates
Next Article
Rajasthan By-Election: बीजेपी हाईकमान तय करेगा कैंडिडेट, मदन राठौड़ प्रत्याशियों के पैनल पर दे चुके हैं अपनी राय; देखें लिस्ट   
Close