विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 09, 2023

Rajasthan Election 2023: राजस्थान के 5 करोड़ 26 लाख मतदाता तय करेंगे किसकी बनेगी सरकार? आज होगा चुनाव की तारीखों का ऐलान

राजस्थान में विधानसभा का कार्यकाल 14 जनवरी 2024 को खत्म होने वाला है. राज्य की 200 सीटों पर नवंबर 2023 में मतदान हो सकता है. 2018 में हुए चुनाव में कांग्रेस ने राज्य में सरकार बनाई थी और अशोक गहलोत मुख्यमंत्री बने थे.

Read Time: 4 min
Rajasthan Election 2023: राजस्थान के 5 करोड़ 26 लाख मतदाता तय करेंगे किसकी बनेगी सरकार? आज होगा चुनाव की तारीखों का ऐलान
प्रतीकात्मक तस्वीर.

Rajasthan News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कुछ ही घंटों में होने जा रहा है. चुनाव आयोग ने दिल्ली के रंग भवन ऑडिटोरियम में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है, जिसमें राजस्‍थान, मध्य प्रदेश, छत्‍तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में होने वाले चुनाव की तारीखों की घोषणा की जाएगी. इस ऐलान के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लग जाएगी. सूत्रों की मानें तो राजस्थान में इस बार विधानसभा चुनाव एक ही चरण में हो सकते हैं. ऐसे में सभी की नजरें चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर टीकी हुई हैं.

राज्य में कितने मतदाता?

चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, राजस्थान में 5 करोड़ 26 लाख 80 हजार 545 मतदाता है, जो तय करेंगे कि इस बार प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी. इनमें मतदाताओं में 2 करोड़ 73 लाख 58 हजार 965 पुरुष हैं, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 51 लाख 79 हजार 694 है. इस बार राज्य में 100 साल से अधिक उम्र के वोटर्स की संख्या 17241 है. इनमें महिलाएं पुरुषों के मुकाबले 4 गुणा अधिक हैं. डेटा के अनुसार, झुंझुनूं जिले में 100 वर्ष से अधिक उम्र के सबसे अधिक 1523 मतदाता हैं, जबकि बारां में सबसे कम 80 वोटर्स हैं. वहीं 80 साल से अधिक उम्र के 11 लाख 78 हजार वोटर्स मिले हैं. 80 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं को इस बार घर से वोट डालने का विकल्प भी रहेगा.

90 लाख नए वोटर्स जुड़े

1 अक्टूबर को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि राजस्थान में इस बार 90 लाख नए मतदाता जुड़े हैं. ये पहली बार वोट करेंगे. इनमें 22 लाख मतदाता 18-19 साल की आयु के हैं. इस बार प्रदेश में महिला वोटर्स को जोड़ने के लिए भी विशेष अभियान चलाया गया था. इसी की वजह से पुरुषों के मुकाबले 80 हजार महिला वोटर ज्यादा जुड़ी हैं. 2018 में 2,28,27,740 महिला वोटर थीं, जो अब बढ़कर 2,51,79,442 हो गयी हैं. जेंडर रेशियो भी बेहतर हुआ है. जो 2018 में 914 था, वह अब 920 हो गया है. वोटर के जेंडर रेशियो के मामले में चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा सबसे आगे है. यहां 1000 पुरुष वोटरों पर 980 महिलाएं हैं. वहीं करौली, धौलपुर और जैसलमेर सबसे पीछे हैं यहां जेंडर रेशियो 850-860 है. 

यहां पर सबसे कम वोटर

आंकड़ों के अनुसार, किशनपोल विधानसभा में सबसे कम 1,91,564 वोटर हैं. जबकि झोटवाड़ा विधानसभा में सबसे ज्यादा 4,20,712 वोटर हैं. चित्तौड़गढ़ जिले का निम्बाहेड़ा विधानसभा एकमात्र ऐसा क्षेत्र है, जहां महिला वोटर की संख्या पुरुषों से अधिक है. यहां 1,37,592  पुरुष और 1,37, 736 महिला मतदाता हैं. यहां आपको बताते चलें कि राजस्थान में विधानसभा का कार्यकाल 14 जनवरी 2024 को खत्म होने वाला है. राज्य की 200 सीटों पर नवंबर 2023 में मतदान हो सकता है. 2018 में हुए चुनाव में कांग्रेस ने राज्य में सरकार बनाई थी और अशोक गहलोत मुख्यमंत्री बने थे.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close