
भारतीय आदिवासी पार्टी (बीएपी) ने अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 3 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है. बीएपी की और से अब तक 22 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है. भारत आदिवासी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल रोत ने आज मंगलवार शाम को चौथी लिस्ट जारी की है. इसमें 3 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है.
पार्टी ने उदयपुर जिले के वल्लभनगर सीट से सुख संपत बागड़ी को टिकट दिया है, जबकि फतेहपुर सीट से अरविंद चौधरी को प्रत्याशी बनाया है. वहीं बाली विधानसभा सीट से नेमाराम गरासिया को उम्मीदवार बनाया गया है. इससे पहले बीएपी अपनी तीन लिस्ट में 19 नामों की घोषणा कर चुकी हैं.
गौरतलब है बीएपी की और से डूंगरपुर जिले में चारो सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है. डूंगरपुर सीट से कांतिलाल रोत, चोरासी से मौजूदा विधायक राजकुमार रोत, सागवाड़ा से बीएपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल रोत ओर आसपुर से उमेश डामोर को प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा है.
ये भी पढ़ें-कांग्रेस की चौथी सूची जारी, इंदिरा मीणा को फिर टिकट, मानवेंद्र सिंह जसोल व गौरव वल्लभ को पहली बार मिला टिकट