प्रतीकात्मक तस्वीर.
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के ऐलान के साथ ही अब आमने-सामने के मुकाबले तय होने शुरू हो गए हैं. प्रदेश में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा में होते आया है. इस बार भी इन्हीं दोनों दलों में सीधी टक्कर है. दोनों दलों ने अभी तक अपने प्रत्याशियों की दो लिस्ट जारी की है. कांग्रेस ने पहली लिस्ट में 33 तो दूसरी लिस्ट में 43 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी. जबकि भाजपा ने पहली लिस्ट में 41 तो दूसरी लिस्ट में 83 उम्मीदवारों के टिकट तय किए गए थे. इन दोनों दलों द्वारा अभी तक घोषित प्रत्याशियों की लिस्ट से प्रदेश की 43 सीटों पर भाजपा, कांग्रेस में आमने-सामने के मुकाबले तय हो चुके हैं.
आइए जानते हैं 200 विधानसभा सीटों वाले राजस्थान के किन 43 सीटों पर भाजपा-कांग्रेस के किस-किस उम्मीदवार का मुकाबला होगा.