Rajasthan Assembly Election Date: चुनाव आयोग ने सोमवार को 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के अनुसार राजस्थान में विधानसभा चुनाव एक चरण में आयोजित किए जाएंगे. प्रदेश की 200 विधानसभा सीटों पर 23 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि 3 दिसंबर को वोटों की गिनती की जाएगी. इसके लिए 30 अक्टूबर को गैजेट नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. तारीखों के ऐलान के साथ ही राजस्थान समेत पांचों राज्यों में आचार संहिता लागू हो गई है.
राज्य में 5.2 करोड़ मतदाता
चुनाव आयोग द्वारा 4 अक्टूबर को जारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में कुल 5 करोड़ 26 लाख 80,545 मतदाता हैं. इनमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 73 लाख 58 हजार 627 है. जबकि महिला वोटर्स 2 करोड़ 51 लाख 79 हजार 422 हैं. उल्लेखनीय है कि 2018 के विधानसभा चुनाव में राज्य में 4 करोड़ 77 लाख 89 हजार मतदाता थे. इनमें 2 करोड़ 49 लाख 61 हजार महिलाएं और 2 करोड़ 28 लाख 27 हजार महिला मतदाता थीं.
#AssemblyElections2023 | राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की तारीख घोषित #ElectionsWithNDTV pic.twitter.com/a92ooC5KOR
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) October 9, 2023
मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ी
राज्य की अपडेटेड वोटर्स लिस्ट में 80 वर्ष से अधिक उम्र के कुल 11.78 लाख मतदाता, 100 वर्ष से अधिक उम्र के कुल 17,241 मतदाता पंजीकृत हैं. इसी प्रकार कुल 5.61 लाख विशेष योग्य जन मतदाता के रूप में पंजीकृत हैं. वहीं राज्य में 601 मतदान केन्द्रों का इनोवेशन एवं 32 मतदान केन्द्रों का एडजस्टमेंट किया गया. इसके चलते 569 मतदान केन्द्र बढ़े हैं. पुनर्गठन के बाद राज्य में मतदान केन्द्रों की संख्या 51 हजार 187 से बढ़कर 51 हजार 756 हो गई है.
सामान्य वर्ग के लिए 141 सीटें
राज्य की 200 विधानसभा सीटों में 34 अनुसूचित जाति, 25 अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं, वहीं 141 सीटें सामान्य वर्ग के लिए हैं. राज्य का पिछला विधानसभा चुनाव 2018 में हुआ था. निर्वाचन आयोग ने 6 अक्टूबर 2018 को विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की थी. राज्य की 200 विधानसभा सीटों के लिए कुल 2294 उम्मीदवार अंतत: मैदान में थे, जिनमें 2105 पुरुष व 189 महिलाओं ने चुनाव लड़ा. 200 में से 199 सीटों के लिए सात दिसंबर को कुल 74.21 फीसदी मतदान हुआ. वोटों की गिनती 11 दिसंबर 2018 को हुई. इसमें कांग्रेस को 99 व भाजपा को 73 सीटें मिलीं. अलवर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट पर बसपा प्रत्याशी के निधन के बाद चुनाव स्थगित कर दिया गया जो 28 जनवरी को हुआ. इसमें भी कांग्रेस ने बाजी मारी. वहीं अशोक गहलोत ने 17 दिसंबर 2018 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.