Rajasthan News: राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अब चुनावी रंग जम चुका है. एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है, तो वहीं कांग्रेस (Congress) की भी सूची का नेताओं को इंतजार है. इसी बीच देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित होने वाली कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक (CSC Meeting) से पहले टोंक विधायक सचिन पायलट (Sachin Pilot) और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) की मुलाकात ने सियासी गर्माहट बढ़ा दी है.
टेबल पर रही नजर आई फाइल
दिल्ली में होने वाली बैठक से पहले दोनों नेताओं की मुलाकात के आखिर क्या मायने हैं? इसे लेकर राजस्थान के सियासी गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि यह मुलाकात कल दोपहर में हुई है. कांग्रेस नेता सचिन पायलट खुद पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के सरकारी आवास पर पहुंचे और करीब एक घंटा बंद कमरे में दोनों की मुलाकात हुई. इस दौरान मीडिया में आई तस्वीर में टेबल पर एक फाइल भी रखी हुई है. समझा जा रहा है कि इस फाइल में टिकट चाहने वाले उम्मीदवारों के नाम हो सकते हैं, जिन पर चर्चा की गई होगी.
दिल्ली के लिए रवाना हुआ पायलट
इस मुलाकात के बाद सचिन पायलट सीधा दिल्ली के लिए रवाना हो गए. आज दिल्ली में होने वाली स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और सचिन पायलट शामिल होंगे. स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गौरव गोगोई की अध्यक्षता में यह बैठक होगी, जहां प्रदेश भर से आए करीब 3000 से ज्यादा दावेदारों के आवेदनों पर चर्चा की जाएगी. इस बैठक के बाद यह साफ हो जाएगा कि कांग्रेस की पहली लिस्ट में किन उम्मीदवारों को टिकट दिया जाएगा. इसके बाद कांग्रेस की पहली सूची जल्द जारी होने की संभावना है.