)
Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही राजस्थान में आचार संहिता लगने के बाद टोंक जिले की चार सीटों सहित सचिन पायलट की सीट पर सभी की नजर रहेगी. वर्तमान समय में जिले की चार विधानसभा सीटों टोंक, देवली-उनियारा, निवाई-पीपलू, मालपुरा-टोडारायसिंह में आगामी चुनावी में कुल 1 हजार 89 बूथों पर 10 लाख 68 हजार 807 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे.
मतदाता देवली उनियारा सीट पर 292 बूथों पर वोट डालेगें. वहीं इस सीट पर 2 लाख 84 हजार 801 मतदाता अपने मतदान का उयोग करेंगे. वर्तमान में टोंक की चार विधानसभा सीटों में से तीन सीटों टोंक, देवली-उनियारा, निवाई-पीपलू पर अभी कांग्रेस का कब्जा है. वहीं, मालपुरा-टोडारायसिंह सीट पर भाजपा काबिज है. आपको बताते चलें कि 2013 में टोंक जिले की चारो विधानसभा सीटों पर भाजपा ने कब्जा किया था.
टोंक विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले सचिन पायलट ने अपने पिछले बयान में कहा था कि अगर राजस्थान में हमारी सरकार नहीं बनीं, तो 2024 में हम भाजपा को चुनौती नहीं दे पाएंगें. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जनता किसे सत्ता पर काबिज करती है.
ये भी पढ़ें-राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानें किस दिन होगा मतदान और कब आएगा रिजल्ट?