
Rajasthan Assembly Election 2023: अलवर जिले की 11 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में होने वाले मतदान को शांति पूर्ण कराने के लिए प्रशासन ने अपनी व्यवस्थाएं चाक चौबंद बंद कर ली है. आज राजकीय कला महाविद्यालय से पोलिंग पार्टियां रवाना की गई. रवाना करने से पहले उन्हें अंतिम प्रशिक्षण दिया गया, जिससे उन्हे किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े. अलवर के 11 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव में 2710 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर 27 लाख 41000 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. साथ ही जिन स्कूलों में मतदान केंद्र बनाए गए हैं वहां निर्वाचन विभाग ने अवकाश घोषित किया है.
मिलिट्री फोर्सेज की 50 कंपनियां तैनात
कला कॉलेज से आज भारी पुलिस के साथ मतदान पार्टियों को रवाना किया गया और सबसे बड़ी बात यह है कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए अलवर के सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए पैरा मिलिट्री फोर्सेज की 50 कंपनियां तैनात की गई है. जो संवेदनशील और अति संवेदन शील बूथों पर विशेष निगरानी रखेंगे. सभी निर्वाचन क्षेत्र के लिए अलग-अलग ऑब्जर्वर आए हुए हैं जो इन पर विशेष निगरानी रखे हुए हैं.
बाहर के नेताओं को अलवर छोड़ने का निर्देश
इधर, जिला प्रशासन के निर्देश पर होटल और धर्मशालाओं में ठहरे बाहर के नेताओं को अलवर जिला छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे मतदान किसी भी तरह प्रभावित न हो. हरियाणा से लगती राजस्थान की सीमा को पूरी तरह चाक चौबंद किया गया है जिससे बाहरी असामाजिक तत्व राजस्थान में प्रवेश न करें, इसके लिए विशेष चेक पोस्ट बनाई गई है. इन चेक पोस्ट पर पैरा मिलिट्री फोर्सेज के अलावा राजस्थान पुलिस के सशस्त्र जवान भी मौजूद रहेंगे.
जिले में कुल पोलिंग बूथ
जानकारी के अनुसार अलवर की सभी विधानसभा सीटों के लिए 2710 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं, जिनमें तिजारा में 260, किशनगढ़ बास में 252, मुंडावर में 237, बहरोड में 227, बानसूर में 245, थानागाजी में 230, अलवर ग्रामीण में 255, अलवर शहर में 223, रामगढ़ में 280, राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ में 269 एवं कठूमर में 232 बूथ बनाए गए हैं.
ये भी पढ़े- Rahul Gandhi Remark: राहुल गांधी को नोटिस मिलने पर क्या बोले CM गहलोत? सामने आया पहला बयान