विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2023

Rajasthan Election 2023: तमाम विरोधों के बीच राज्यवर्धन राठौड़ का नामांकन आज, झोटवाड़ा सीट से बनाए गए हैं भाजपा के प्रत्याशी

भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ आज झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से बतौर बीजेपी उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं. हालांकि उनके नामांकन से पूर्व मंत्री रहे राजपाल सिंह शेखावत के समर्थक और भाजपा नेता आशु सिंह नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.

Rajasthan Election 2023: तमाम विरोधों के बीच राज्यवर्धन राठौड़ का नामांकन आज, झोटवाड़ा सीट से बनाए गए हैं भाजपा के प्रत्याशी
फाइल फोटो
जयपुर:

राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने तैयारी पूरी कर ली है. राजस्थान में आज (शनिवार) नामांकन का छठा दिन है. झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ अपना नामांकन पत्र आज जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष दाखिल करेंगे. इस दौरान उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत बीजेपी के कई नेता मौजूद रहेंगे. राज्यवर्धन राठौड़ नामांकन से पहले नामांकन सभा करेंगे. बता दें कि झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में पूरे प्रदेश में सबसे अधिक मतदाता है. इस विधानसभा क्षेत्र में जाट, राजपूत, यादव और ब्रह्मण समेत अन्य जातियों का दबदबा है. 

भाजपा कार्यकर्ताओं में दिखी नाराजगी

राजस्थान चुनाव के बीच झोटवाड़ा विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का विरोध लगातार देखने को मिल रहा है. पूर्व मंत्री रहे राजपाल सिंह शेखावत के समर्थक भी उनके खिलाफ हैं. जिसको लेकर भाजपा मुख्यालय और झोटवाड़ा क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी के साथ आशु सिंह सुरपुरा टिकट कटने से नाराज हैं, जिसके बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस से वर्तमान में गहलोत सरकार में कृषि मंत्री लालचंद कटारिया है. लेकिन कांग्रेस ने अभी तक अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है. राजपाल सिंह शेखावत के समर्थक झोटवाड़ा में लगातार प्रत्याशी बदलने की मांग कर रहे हैं. 

आशु सिंह सूरपुरा झोटवाड़ा से लड़ेगे निर्दलीय चुनाव

भाजपा से टिकट की दावेदारी कर रहे आशु सिंह सुरपुरा भी टिकट नहीं दिए जाने से नाराज हैं. सूरपुरा ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की ताल ठोकी है. आशु सिंह लगातार प्रचार प्रसार में जुटे हुए है और जनता के बीच है रहे हैं. आशु सिंह 6 नवम्बर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. वर्ष 2013 के चुनाव में आशु सिंह सुरपुरा निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं. पिछले कई साल से वे लगातार झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय रह कर आम जनता के बीच काम कर रहे हैं. ऐसे में राजपाल सिंह शेखावत और आशु सिंह सुरपुरा के चुनावी मैदान में उतरने से भाजपा प्रत्याशी कर्नल राठौड़ की मुश्किलें बढ़ सकती है.

ये भी पढ़ें- Govind Singh Dotasra Net Worth: 5 साल में 3 गुना बढ़ी कांग्रेस नेता डोटासरा की संपत्ति, हलफनामे से खुलासा

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close