
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में चुनाव के मद्देनजर प्रत्याशियों का नामांकन जारी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने आज सीकर की लक्ष्मणगढ़ विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया. अपने चुनावी हलफनामे में उन्होंने अपनी संपत्ति 6 करोड़ से अधिक बतायी है, जबकि 2018 में उनकी संपत्ति 2 करोड़ थी.
पत्नी के पास 60 ग्राम सोना
चुनावी हलफनामे के मुताबिक उनके पास 2 लाख 41 हजार 500 रुपये कैश हैं. 8 साल पुरानी स्कॉर्पियो गाड़ी, एक रिवॉल्वर, पत्नी के पास 60 ग्राम सोना है, एसबीआई की जयपुर शाखा में 22 लाख 86 हजार रुपये जमा हैं.
इसके अतिरिक्त डोटासरा के पास 59 लाख 67 हजार की चल संपत्ति है और बाकी अचल संपत्ति है. 2018 के हलफनामें में उन्होंने अपनी आय 2 करोड़ 4 लाख 8 हजार 172 बताई थी. 2013 में 1 करोड़ 28 लाख और 2008 में 44 लाख के मालिक थे.
50 लाख से अधिक के कर्जदार हैं डोटासरा
उनसे ज्यादा कमाती हैं पत्नी
गोविंद सिंह डोटासरा ने अपनी आय 3 लाख 91 हजार 460 रुपये बतायी है। वहीं उनकी पत्नी की आय 11 लाख 97 हजार 430 है.
पिछले दिनों ईडी पहुंची थी
एक सप्ताह पहले ईडी ने गोविंद सिंह डोटासरा के जयपुर स्थित सरकारी आवास, सीकर स्थित निजी आवास समेत कई जगहों पर छापेमारी की थी. इसके बाद उनके दोनों बेटों को भी ईडी ने समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान चुनावः कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक समाप्त, प्रत्याशियों की लिस्ट पर आई यह अपडेट