विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2023

यहां 71 प्रत्याशियों में से 53 प्रत्याशियों की जमानत हुई जब्त, RLP प्रत्याशी को मिले महज 904 वोट

नवलगढ़ सीट पर सर्वाधिक 13 प्रत्याशी मैदान में थे, यहां 11 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई और पिलानी विधानसभा सीट पर सबसे कम 8 प्रत्याशी मैदान में थे, यहां पांच प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई

यहां 71 प्रत्याशियों में से 53 प्रत्याशियों की जमानत हुई जब्त, RLP प्रत्याशी को मिले महज 904 वोट

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में झुंझुनू जिले की 7 सीटों पर भाग्य आजमाने वाले 71 प्रत्याशियों में से 53 प्रत्याशी अपनी जमानत नहीं बचा पाए. यहां महज 18 प्रत्याशी जमानत बचाने में सफल रहे. वहीं, नवलगढ़ विधानसभा सीट पर खड़े सबसे अधिक 11 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई है. वहीं, पिलानी सीट पर सबसे कम 5 प्रत्याशियों की जमानत  पर जब्त हुई.

नवलगढ़ सीट पर सर्वाधिक 13 प्रत्याशी मैदान में थे, यहां 11 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई और पिलानी विधानसभा सीट पर सबसे कम 8 प्रत्याशी मैदान में थे, यहां पांच प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई

गौरतलब है जमानत बचाने के लिए कुल मतदान का 16.66 फीसदी वोट हासिल करना जरूरी है. लेकिन उदयपुरवाटी विधानसभा सीट से आरएलपी प्रत्याशी और पूर्व सांसद शिवनाथ सिंह के पौत्र विकास गिल अपनी जमानत नहीं बचा पाए, जिन्हें महज 904 वोट मिले. 

झुंझुनू विधानसभा सीट पर 9 प्रत्याशी मैदान में थे, जिनमें से 6 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई, जबकि पिलानी विधानसभा सीट से 8 प्रत्याशी मैदान में थे, इनमें से पांच प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई है. वहीं, सूरजगढ़ विधानसभा सीट से 11 प्रत्याशी मैदान में से इनमें से 9 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई है.

झुंझुनू जिले के मंडावा विधानसभा सीट से 12 प्रत्याशी मैदान में थे, इनमें से 10 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई है, जबकि नवलगढ़ विधानसभा सीट से 13 प्रत्याशी मैदान में थे, यहां 11 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई है. वहीं, उदयपुरवाटी विधानसभा सीट से 9 प्रत्याशी मैदान में थे, इनमें से 6 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई है और खेतड़ी विधानसभा सीट से 9 प्रत्याशी मैदान में थे, इनमें से 6 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई है.

ये भी पढ़ें-Rajasthan 15th Assembly Dissolved: राजस्थान की 15वीं विधानसभा भंग, राज्यपाल कलराज मिश्र ने जारी किया आदेश

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close