विज्ञापन

सेना के जवान को कोर्ट से मिली 10 साल की सजा, 4 साल पहले दिया था वारदात को अंजाम

राजस्थान के झुंझुनूं जिले में सेना के जवान जयपाल सिंह जानलेवा हमले के मामले में 10 साल की सजा और 50 हजार रुपये जुर्माना हुआ. कोर्ट के फैसले ने क्षेत्र में हलचल मचा दी है.

सेना के जवान को कोर्ट से मिली 10 साल की सजा, 4 साल पहले दिया था वारदात को अंजाम

Rajasthan News: राजस्थान के झुंझुनूं जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां जिला और सेशन कोर्ट ने सेना में कार्यरत एक जवान जयपाल सिंह को एक मामले में 10 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है. इसके साथ ही आरोपी पर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. यह मामला 2021 का है, जब जयपाल ने एक युवक पर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला किया था. कोर्ट के इस फैसले ने इलाके में चर्चा का माहौल बना दिया है.

जानें क्या था पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, 28 जून 2021 को मझाऊ गांव के मोहनलाल ने गुढ़ागौड़जी थाने में शिकायत दर्ज की थी. उन्होंने बताया कि उनके घर के पास आंधी से बिजली का खंभा टूट गया था. जब बिजली विभाग के कर्मचारी नया खंभा लगाने पहुंचे, तो पड़ोसी जयपाल सिंह ने इसका विरोध किया.

इस दौरान मोहनलाल का बेटा मनोज कुमार उसे समझाने की कोशिश कर रहा था. गुस्से में आकर जयपाल ने मनोज के सिर पर लोहे की रॉड से जोरदार वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. मनोज को पहले गुढ़ागौड़जी के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, फिर हालत बिगड़ने पर उसे सीकर रेफर किया गया. हमले के बाद जयपाल मौके से फरार हो गया था.

पुलिस जांच और कोर्ट की कार्रवाई

पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू की और जयपाल के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया. लोक अभियोजक रामावतार ढाका ने मामले को मजबूती से पेश करते हुए 21 गवाहों के बयान दर्ज कराए और 20 महत्वपूर्ण दस्तावेज सबूत के रूप में प्रस्तुत किए. इन सबूतों और गवाहियों के आधार पर जिला एवं सेशन कोर्ट ने जयपाल सिंह को दोषी ठहराया. कोर्ट ने जयपाल को 10 साल की सजा और जुर्माने का फैसला सुनाते हुए सख्त संदेश दिया कि कानून सबके लिए बराबर है.

यह भी पढ़ें- जयपुर में चला नगर निगम का पीला पंजा... जौहरी बाजार में ध्वस्त हुआ मकान, नोटिस के बाद हुई कार्रवाई

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close