विज्ञापन

जयपुर में चला नगर निगम का पीला पंजा... जौहरी बाजार में ध्वस्त हुआ मकान, नोटिस के बाद हुई कार्रवाई

राजस्थान में जयपुर के परकोटे क्षेत्र में हेरिटेज नगर निगम ने जर्जर भवनों के खिलाफ कार्रवाई की. जिसमें जौहरी बाजार, मारू और नागौरी चौक में पुराने खतरनाक मकानों को ढहाया गया. 

जयपुर में चला नगर निगम का पीला पंजा... जौहरी बाजार में ध्वस्त हुआ मकान, नोटिस के बाद हुई कार्रवाई
जयपुर के परकोटे में नगर निगम का बुलडोजर एक्शन हुआ है.

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के परकोटे क्षेत्र में बुधवार को हेरिटेज नगर निगम ने जर्जर और खतरनाक भवनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. जिसमें किशनपोल जोन की टीम ने जेसीबी मशीनों की मदद से जौहरी बाजार के मोती सिंह भोमिया जी रास्ते में दो पुराने मकानों को ढहा दिया. ये मकान इतने कमजोर हो चुके थे कि कभी भी बड़ा हादसा हो सकता था. 

मारू और नागौरी चौक में हुई कार्रवाई

निगम की टीम ने मारू का चौक और नागौरी चौक में दो जर्जर मकानों को ध्वस्त किया. कार्रवाई के दौरान पास में एक तीन मंजिला इमारत की हालत भी खराब पाई गई. इस इमारत की दीवारों और छत में गहरी दरारें थीं, जिसके चलते इसे तुरंत सीज कर दिया गया. निगम ने वहां रहने वालों को जल्द से जल्द इमारत खाली करने के निर्देश दिए.  

लोगों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता

किशनपोल जोन के उपायुक्त दिलीप भंभानी ने बताया कि परकोटे में कई पुराने मकान खतरनाक स्थिति में हैं. इनके बारे में लगातार शिकायतें मिल रही थीं. उन्होंने कहा कि निगम की पहली प्राथमिकता लोगों की जान-माल की सुरक्षा है. जिन मकानों से खतरा है, उन्हें तुरंत खाली करने की सलाह दी जा रही है. प्रभावित परिवारों के लिए निगम अस्थाई रहने की व्यवस्था भी करेगा.  

आने वाले दिनों में और सख्ती

उपायुक्त भंभानी ने आगे बताया कि परकोटे और आसपास के इलाकों में जर्जर भवनों की पहचान कर कार्रवाई जारी रहेगी. हाल ही में एक जर्जर मकान गिरने से पिता और बेटी की मौत के बाद निगम और सतर्क हो गया है. इस कार्रवाई से स्थानीय लोग खुश हैं और इसे हादसों से बचाव का बड़ा कदम मान रहे हैं. निगम की इस सख्ती से जौहरी बाजार और आसपास के लोग सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. वे चाहते हैं कि ऐसे कदम लगातार उठाए जाएं ताकि भविष्य में कोई अनहोनी न हो सके.

यह भी पढ़ें- राजस्थान रोडवेज चलाएगा सस्ते किराए वाली 'आपणी बस', 362 रूट पर... मिलेगी कई छूट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close