Rajasthan 2023 Election: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आज मतदान हो रहा है. लोकतंत्र के इस महापर्व में राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजेश पायलट के बेटे सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने लोगों को बढ़चढ़ कर मतदान करने की अपील की है.
उन्होंने कहा कि 'आज बड़ा महत्वपूर्ण दिन है, आज राजस्थान के तमाम लोग राजस्थान में नई सरकार का चुनवा करेंगे. मैं उम्मीद करता हूं कि सभी लोग पूरे उत्साह से इस उत्सव में वोट डालकर भाग लेंगे और अपने मत कर प्रयोग करेंगे. मुझे लगता है की इस बार रिवाज बदलेगा, क्योंकि लोग चाहते हैं कि वह दोबारा कांग्रेस को सेवा का मौका दें.'
VIDEO | "It is a very important day. People of Rajasthan will vote today to select their new government. I am confident that the trend (in Rajasthan) will change this year as people want Congress to win," says Congress leader @SachinPilot. pic.twitter.com/sHGeqnhjcf
— Press Trust of India (@PTI_News) November 25, 2023
कांग्रेस नेता ने आगे कहा, 'हमनें देश भर में जो सरकार बनाई है, कर्नाटक में, हिमाचल में उसका हमें सकारात्मक फायदा मिल रहा है. वहीं अब बीजेपी भी एक्सपोज़ हो चुकी है. साथ ही राजस्थान में विपक्ष तो बीते 5 साल में दिखा ही नहीं इसीलिए मुझे पूरा आश्वासन है कि जनता का रेस्पोंस कांग्रेस पार्टी के हित में ही है.' सचिन ने कहा कि 'मुझे विश्वास है कि कांग्रेस को राज्य में एक और मौका मिलेगा, हमें सरकार बनाने के लिए आवश्यक संख्या मिलेगी. यहां के लोग उन लोगों को वोट देना चाहते हैं जो काम करते हैं और अपने वादों पर प्रतिबद्ध रहते हैं'
#WATCH | On voting day in Rajasthan, Congress leader Sachin Pilot says, "I am confident that Congress will get another chance in the state. We will get the number required to form the government. People here want to vote for those who deliver and stay committed." pic.twitter.com/owCkuNDwkb
— ANI (@ANI) November 25, 2023
राजस्थान में आज 199 सीट पर कुल 1862 उम्मीदवार ताल ठोक रहे हैं. जहां मतदाताओं की संख्या 5,26,90,46 है. 199 विधानसभा क्षेत्रों में 2 लाख 74 हजार 846 कर्मचारी मतदान को संपन्न करवाएंगे. इस बार कांग्रेस के 198 और बीजेपी के 199 प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं 56 छोटे दल भी चुनावी रण में उतरे हैं. तो दूसरी ओर बसपा के 185, आम आदमी पार्टी के 88, आरएलपी के 78, बीटीपी के 12, एएसपी के 47, बीएपी के 21, सीसीएस के 17, आरएलडी का 1 और जेजेपी के 25 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. और निर्दलीय 730 उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
इसे भी पढ़े: Rajasthan Election 2023: 'मेरी चिंता करने की किसी को जरूरत नहीं', सचिन पायलट ने PM मोदी को दिया जवाब