विज्ञापन

Rajasthan Assembly: "गलत तरीके से पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िधि लेने वालों से होगी वसूली", सदन में मंत्री का ऐलान

Rajasthan Assembly:  सदन में मंत्री गौतम कुमार ने कहा क‍ि जिला कलेक्टरों को ऐसे मामलों की जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.

Rajasthan Assembly: "गलत तरीके से पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िधि लेने वालों से होगी वसूली", सदन में मंत्री का ऐलान

Rajasthan Assembly: राजस्थान विधानसभा में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में फर्जी भुगतान का मुद्दा उठा, जिस पर सत्ता और विपक्ष के बहस हुई.  विधायक केसाराम चौधरी ने सवाल उठाते हुए कहा कि 8 करोड़ रुपये से अधिक की राशि अपात्र लोगों को दी गई है, लेकिन सरकार अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई.

"13 हजार से अध‍िक लोगों को गलत तरीके से भुगतान" 

इस पर मंत्री गौतम कुमार ने जवाब देते हुए कहा कि 13 हजार से अधिक लोगों को इस योजना के तहत गलत तरीके से भुगतान हुआ है. उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों को चिह्नित कर लिया गया है, जो संबंधित गांव के निवासी नहीं हैं, और जिला कलेक्टरों को इसकी जांच के निर्देश दिए गए हैं. मंत्री ने कहा कि जिन अपात्र व्यक्तियों के खातों में राशि गई है, उनसे शीघ्र वसूली की जाएगी.  जिला कलेक्टरों को ऐसे मामलों की जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. 

"फर्जी नाम जोड़ने वाले अध‍िकार‍ियों पर कार्रवाई"

इस जवाब से असंतुष्ट विधायक केसाराम चौधरी ने सवाल किया कि क्या फर्जी नाम जोड़ने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई होगी इस पर मंत्री ने स्पष्ट किया कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा, जो भी अधिकारी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 

नेता प्रत‍िपक्ष ने की जांच की मांग 

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने पूरे प्रदेश में इस तरह के मामलों की जांच की मांग की.  उन्होंने सरकार से सवाल किया कि क्या यह घोटाला सिर्फ कुछ जिलों तक सीमित है, या फिर पूरे राजस्थान में ऐसे फर्जी भुगतान हुए हैं. 

"दोषी व्‍यक्‍त‍ियों के ख‍िलाफ होगी सख्‍त कार्रवाई"

इस पर मंत्री गोतम कुमार ने आश्वासन दिया कि दोषी व्यक्तियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी, और सरकार इस मामले को गंभीरता से ले रही है.  उन्होंने विपक्ष को आश्वस्त किया कि पूरे प्रदेश में इस तरह के मामलों की जांच कराई जाएगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी. 

यह भी पढ़ें: आपने छात्रों के छह महीने खराब कर दिए' अनुप्रति योजना पर कांग्रेस ने विधानसभा में सरकार को घेरा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close