विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2025

SMS हॉस्पिटल में आईपीडी टॉवर के निर्माण पर सवाल, रफीक खान बोले- बिना टेंडर के की गई दवाईयों की खरीद

Jaipur: जयपुर के SMS अस्पताल में आईपीडी टॉवर बनाया जा रहा है, ताकि सभी मरीजों को सरकारी अस्पताल में ही बेहतरीन इलाज मिल सके.

SMS हॉस्पिटल में आईपीडी टॉवर के निर्माण पर सवाल, रफीक खान बोले- बिना टेंडर के की गई दवाईयों की खरीद
विधायक रफीक खान ने जोधपुर में बिना टेंडर दवाइयों और उपकरणों की खरीद पर सवाल उठाया.

Rajasthan vidhansabha: राजस्थान विधानसभा में सवाई मानसिंह चिकित्सालय में आईपीडी टावर के निर्माण और दवाइयों व उपकरणों की खरीद को लेकर सवाल उठाए गए. विधायक रफीक खान ने सवाल पूछा कि SMS हॉस्पिटल में कितने रुपए की दवाई और उपकरण बिना टेंडर के खरीदे गए हैं? इसके जवाब में चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने आंकड़ा पेश किया. साथ ही आईपीडी टॉवर शुरू करने की तारीख के बारे में भी पूछा गया. विधायक ने सवाल किया कि सवाई मानसिंह चिकित्सालय में बन रहा आईपीडी टावर कब तक शुरू होगा? इस पर मंत्री ने कहा कि निर्माण कार्य जल्द पूरा होगाय उन्होंने आश्वासन दिया कि संबंधित अस्पताल की विस्तृत जानकारी जल्द उपलब्ध कराई जाएगी.

155 करोड़ रुपए की दवाई की गई खरीद- चिकित्सा मंत्री 

टेंडर के सवाल पर मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि SMS हॉस्पिटल में टेंडर के जरिए 155 करोड़ रुपए की दवाइयों की खरीद की गई है. बिना टेंडर के सिर्फ 10 हजार रुपये से भी कम की खरीद हुई है. अगर किसी टेंडर पर संदेह है या गड़बड़ी का शक है, तो जांच कराई जा सकती है.

विधायक ने जोधपुर में दवाई-उपकरण की खरीद पर उठाए सवाल

विधायक रफीक खान ने जोधपुर में बिना टेंडर दवाइयों और उपकरणों की खरीद पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि जोधपुर में टेंडर के जरिए 28 करोड़ रुपए की खरीद की गई, जबकि 5 करोड़ रुपए की खरीद बिना टेंडर के की गई है. अगर इसकी जांच कराई जाए तो कई परतें खुलेंगी. 

24 मंजिला टॉवर में होंगे 1200 से ज्यादा बैड

जयपुर के SMS अस्पताल में आईपीडी टॉवर बनाया जा रहा है, ताकि सभी मरीजों को सरकारी अस्पताल में ही बेहतरीन इलाज मिल सके. टॉवर के निर्माण से पड़ोसी राज्यों से आने वाले मरीजों को भी अच्छा इलाज मिल सकेगा. यह आईपीडी टॉवर अत्याधुनिक मेडिकल सुविधाओं से युक्त होगा. 24 मंजिला इस टावर में 1243 बैड की क्षमता होगी. 

यहां एयर एंबुलेंस के लिए हेलीपैड, आईपीडी टॉवर में हेलीपैड से लेकर अत्याधुनिक ओटी, सुपर लग्जरी कॉटेज समेत तमाम सुविधाएं होंगी. 1243 बैड्स में 792 जनरल, 150 कॉटेज, 166 आईसीयू और 92 प्रीमियम बैड होंगे. इसके अलावा डबल बेसमेंट पार्किंग, मरीज परिजन के लिए दो बड़े वेटिंग हॉल, मेडिकल साइंस गैलेरी, 20 ऑपरेशन थिएटर, फूडकोर्ट के अलावा रेडियो और माइक्रोबायोलॉजी जांच संबंधित एडवांस लैब होंगी.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान की सड़कें आवारा गौवंश से होगी मुक्त, सरकार की इस योजना से 90 फीसदी पैदा होंगी बछिया

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close